सुजानगंज ।
स्थानीय पुलिस ने दुष्कर्म व अपरहण के मुकदमे में वांछित अभियुक्त को बदलापुर तिराहे से रविवार को गिरफ्तार कर लिया है।
थानाध्यक्ष सुजानगंज यजुवेन्द्र कुमार के नेतृत्व में थाना सुजानगंज पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर धारा 137(2), 87,351(2) बीएनएस में वांछित अभियुक्त 20 वर्षीय आदित्य सिंह उर्फ पीयूष सिंह पुत्र राजेश सिंह ग्राम देवकली, थाना सुजानगंज, जौनपुर को रविवार को करीब 02:15 बजे सुबह बदलापुर तिराहा से गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही में जुटी है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में नवागत थानाध्यक्ष यजुवेन्द्र कुमार सिंह, उपनिरीक्षक धनई प्रसाद, का0 गया प्रसाद व का0 रवि गुप्ता शामिल रहे।