अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर राजनीति की पाठशाला द्वारा आयोजित “महिला शक्ति संगम" संपन्न


सुजानगंज
क्षेत्र के प्रणवम् स्कूल में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर राजनीति की पाठशाला द्वारा आयोजित “महिला शक्ति संगम” में समाज में विशेष योगदान देने वाली चिकित्सा,शिक्षा,पत्रकारिता,राजनीति,खेल और अन्य क्षेत्रों से जुड़ी 40 महिलाओं को “नारी शक्ति सम्मान -2025” से सम्मानित किया गया।
 मुख्य अतिथि प्रतिमा वर्मा क्षेत्राधिकारी मछलीशहर ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा महिलाओं को स्वास्थ्य,शिक्षा,आत्म सुरक्षा के प्रति जागरूक होकर अपने अधिकारों और कर्तव्यों का भली-भाँति निर्वहन करना चाहिए।विशिष्ट अतिथि राजनीति की पाठशाला के प्रदेश कोषाध्यक्ष सिल्जा प्रमोद ने सभी महिलाओं को बधाई देते हुए कहा "महिलाएं आज हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं और समाज के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।
मुख्य अतिथि प्रतिमा वर्मा द्वारा प्रवक्ता रत्ना शुक्ला, डॉ.निदाअंजुम, सरोज यादव,निशा बानो,रोशनी तिवारी,आशा पटेल, सुनीता सोनी,रमीला पटेल,डॉ.किरन गुप्ता,नीता तिवारी,मधू सिंह,प्रियंका मिश्रा,नीलम सोनी,नीलम गिरी, सुनीता मुरारीसिंह,प्रियंका सिंह,नेहा पटेल,राजकुमारी मिश्रा, रेनू तिवारी,मनोरमा निषाद,सोनाक्षी तिवारी,पुष्पा निषाद,कुसुम देवी,आकांक्षा मिश्रा,दुलारी देवी,संयोगिता तिवारी, कांति देवी,प्रतिभा यादव,शैल सुशीलचंद्र सोनी,आरती यादव,निशा यादव,सची सिंह,नीलम चौरसिया,किरन दूबे आदि को “नारी शक्ति सम्मान -2025” से सम्मानित किया गया ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता राजनीति की पाठशाला प्रदेश अध्यक्ष व मुंगरा बादशाहपुर विधानसभा काँग्रेस के पूर्व प्रत्याशी डॉ.प्रमोद कुमार सिंह, संचालन प्रदेश महासचिव संगठन दिव्या तिवारी व महासचिव प्रशासन विजय शंकर दूबे ने आभार प्रकट किया ।

कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधक प्रदीप सिंह, पंकज सिंह,संजय सिंह,राहुल तिवारी,हरि उपाध्याय,देवमणि पटेल,धीरज उपाध्याय,ललित चौरसिया,कमलेश पटेल, भरत पटेल सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे ।

JP 9 NEWS

JP 9 NEWS is a Hindi news portal which brings you the latest news every day.

और नया पुराने

نموذج الاتصال