फरार जोड़ों को बरामद कर सहमति से कराई शादी
सुजानगंज जौनपुर
क्षेत्र के थाना सुजानगंज स्थित रायपुरा चौरवा निवासी बैजंती पटेल पत्नी रामाश्रय पटेल पुत्री कंचन पटेल प़थम पक्ष द्वितीय पक्ष ज्ञान देवी पत्नी सोमनाथ पुत्र प्रियांशु पटेल निवासी गौहानी ऊचगांव लड़की तथा लडका बालिग होने के साथ कुछ दिन पूर्व फरार हो गये थे। दोनो पक्षों द्वारा प्रार्थना पत्र भी थाने पर दिया गया था थाना पुलिस द्वारा कुछ दिनों में ही लड़का तथा लड़की को बरामद करते हुऐ दोनों पक्षों के अभिभावकों को थाने पर बुलाया तथा बातचीत के माध्यम से दोनों पक्षों को शादी के लिए राजी करते हुए थानाध्यक्ष राजीव मल अपने सहयोगी संजीव कुमार यादव तथा मानस तिवारी के निगरानी में गौरीशंकर मंदिर सुजानगंज पर दोनों पक्षों के साथ ग्रामीणों की मौजूदगी में शादी कराई गई। क्षेत्र में थाना पुलिस के सराहनीय कार्य के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है।