सुजानगंज पुलिस दो अभियुक्त मोटरसाईकिल के साथ किया गिरफ्तार


सुजानगंज

पुलिस अधीक्षक जौनपुर डा. कौस्तुभ के निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं वांछित ,वारण्टी अपराधियों  की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह के दिशा निर्देशन व क्षेत्राधिकारी बदलापुर श्रीमती प्रतिमा वर्मा के पर्यवेक्षण मे मै थानाध्यक्ष श्री राजीव मल्ल के निर्देश के क्रम मे मय हमराही अधि0/कर्म0गण के द्वारा मुखबिरी सूचना के आधार पर ओम ईंट भठ्ठा, ग्राम सखवट सुजानगंज जौनपुर के पीछे बने खण्डहरनुमा कोठरी से मु0अ0सं0- 010/2025  धारा 303(2) , 317(2) बीएनएस थाना सुजानगंज जनपद जौनपुर से सम्बन्धित  प्रकाश में आये वाछित अभियुक्तगण  1.सूर्य पटेल उर्फ भोलार पुत्र रामकेदार पटेल उम्र करीब 22 वर्ष 2.शितला प्रसाद उर्फ करिया पुत्र रामनिहोर पटेल उम्र करीब 30 वर्ष निवासीगण ग्राम मया (जगवतीया) थाना सुजानगंज जनपद जौनपुर को चोरी हुए माल (एक अदद मोटरसाईकिल स्पलेण्टर नं0 UP62 CU5486) के साथ दिनांक 21.01.2025 को समय 02.02 बजे  पुलिस हिरासत मे लिया गया गया । अभियुक्तगण उपरोक्त को गिरफ्तार कर व माल को बरामद कर थाना स्थानीय पर लाकर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। 
गिरफ्तार अभियुक्तगण
1.सूर्य पटेल उर्फ भोलार पुत्र रामकेदार पटेल उम्र करीब 22 वर्ष निवासी ग्राम मया (जगवतीया) थाना सुजानगंज जनपद जौनपुर ।
2.शितला प्रसाद उर्फ करिया पुत्र रामनिहोर पटेल उम्र करीब 30 वर्ष निवासी ग्राम मया (जगवतीया) थाना सुजानगंज जनपद जौनपुर को गिरफ्तार कर भेजा जेल.आपराधिक इतिहास मु0अ0सं0- 010/2025  धारा 303(2), 317(2) बीएनएस थाना सुजानगंज जनपद जौनपुर 

गिरफ्तारी करने वाली टीम
थानाध्यक्ष श्री राजीव मल्ल,उ0नि0 रामस्वरूप राय,हे0का0 अजीत कुमार यादव, हे0का0 जितेन्द्र यादव,का0 संजय सिंह,का0 विसर्जन यादव,का0 संजीव यादव, का0 राजेन्द्र प्रसाद.

JP 9 NEWS

JP 9 NEWS is a Hindi news portal which brings you the latest news every day.

और नया पुराने

نموذج الاتصال