सुजानगंज
क्षेत्र के ग्राम भगवानपुर सुजानगंज अंतर्गत दो दिन एक मंदिर से अष्टधातु की लड्डू गोपाल की मूर्ति चोरी हो गई थी. जिसकी सूचना सुजानगंज पुलिस को जैसे ही मिली वैसे ही सुजानगंज पुलिस ने खोए मूर्ति की तलाशी अभियान चलाकर मूर्ति को बरामद कर मंदिर मलिक बृजलाल दुबे को सुपुर्द कर दिया. इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष सुजानगंज राजीव मल्ल ने बताया कि अष्टधातु की मूर्ति लड्डू गोपाल जी की मंदिर परिसर से चोरी हो गई है तत्काल हमने अपनी टीम को लगा दिया और दो दिन के अंदर मूर्ति बरामद हुई और ले जाकर के मंदिर के मालिक को सुपुर्द कर दिया. हेड कांस्टेबल मानस तिवारी, संजय सिंह, संजीव यादव, अजीत यादव आदि रहे.
Tags
सुजानगंज