मछलीशहर के चेयरमैन गिरफ्तार राजनीतिक गलियारे में हड़कंप

 जौनपुर।

धोखाधड़ी और फर्जी तरीके से कागजात तैयार करके ट्रेलर बेचने के आरोप में मछलीशहर नगर पंचायत के चेयरमैन, संजय जायसवाल को पुलिस ने गिरफ्तार लिया है। संजय जायसवाल चौथी बार अध्यक्ष चुने गए है । इस वे बीएसपी के टिकट पर चुनाव लड़े थे । उनके ऊपर आधा दर्जन मुकदमा दर्ज है। मछलीशहर के प्रथम नागरिक की गिरफ्तारी से राजनीतिक गलियारे में हड़कंप मच गया है। 



नगर के शादीगंज मोहल्ला निवासी नगर पंचायत अध्यक्ष के छोटे भाई अनुराग जायसवाल ने संयुक्त गृह सचिव (पुलिस) को प्रार्थना पत्र दिया था कि उन्होंने अपने बड़े भाई नगर पंचायत अध्यक्ष संजय जायसवाल एसकेपी रोडलाइंस ट्रांसपोर्ट कंपनी मछलीशहर, में अपनी 13 ट्रेलर लगवाया था।

लेकिन उन्होंने छलपूर्वक बेईमानी से अनधिकृत रूप से लाभ लेने के उद्देश्य से सभी वाहन अपने कब्जे में ले लिया। उसके बाद बिना अनुराग की अनुमति के और बिना बैंक की एनओसी जारी किए फर्जी और कूट रचित कागजात तैयार कर जालसाजी करके बेच दिया। शिकायत के बाद संयुक्त गृह सचिव (पुलिस) ने मामले है। की जांच सीओ को दी गई थी। जांच के के बाद कोतवाली पुलिस ने 11 सितंबर को मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में क जुट गई थी। मुकदमा दर्ज होने के बाद चेयरमैन ने गिरफ्तारी से बचने के लिए वे हाई कोर्ट से स्थगन आदेश लिया था। स्थगन आदेश बढ़ाने के लिए मंगलवार को हाईकोर्ट गए थे। लेकिन स्थगन आदेश नहीं बढ़ा। वहां से लौटते समय कुंवरपुर टोलप्लाजा के पास पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। 
पूछताछ के बाद उन्हें आज गिरफ्तार करके उनका चालान न्यायालय भेजा गया।

JP 9 NEWS

JP 9 NEWS is a Hindi news portal which brings you the latest news every day.

और नया पुराने

نموذج الاتصال