जूनियर इंजीनियर्स ने 21 माह से पेट्रोल का पैसा रोके जाने पर जताया विरोध

मछलीशहर, जौनपुर । 

विद्युत विभाग में जूनियर इंजीनियर्स को प्रत्येक माह 30 लीटर पेट्रोल के मूल्य के बराबर पैसा दिए जाने का विभाग का नियम है परंतु मछलीशहर में सात जूनियर इंजीनियर्स का पिछले 21 माह से पेट्रोल का पैसा जानबूझकर रोककर उन्हें परेशान और उत्पीड़ित किया जा रहा है। पेट्रोल प्रतिपूर्ति के बीजकों को कार्यालय में ससमय जमा किया गया था परंतु अधिशासी अभियंता राम सनेही यादव द्वारा उन्हें पोर्टल पर अपलोड नहीं किया जा रहा है जिसके कारण जूनियर इंजीनियर्स को मिलने वाले पेट्रोल प्रतिपूर्ति पिछले 21 महीने से लंबित है जिसके लिए मछलीशहर के सभी जूनियर इंजीनियर्स द्वारा कई बार पत्र लिखा और व्यक्तिगत रूप से भी अनुरोध किया गया परंतु न्याय न मिलने पर अंततः विवश होकर विरोध स्वरूप अपने मोटरसाइकिल का दिनांक 16 नवम्बर 2014 से विभागीय कार्यों के लिए उपयोग करना बंद कर दिया जिसके कारण साइट संबंधित विभिन्न कार्य यथा नए संयोजन का सर्वे, IGRS व तहसील दिवस की शिकायतें, बिल सुधार संबंधित रिपोर्ट इत्यादि कार्य प्रभावित हो रहे हैं । 
उपरोक्त कार्य प्रभावित होने पर मछलीशहर के उपखंड अधिकारी आदित्य मारकंडेय द्वारा पत्र लिखे जाने पर जवाब में जूनियर इंजीनियर अभिषेक केसरवानी द्वारा पेट्रोल प्रतिपूर्ति पिछले 21 महीने से लंबित होने की बात लिखी और साथ ही यह भी चिन्ता जताया कि जब मछलीशहर में विभाग के सभी जूनियर इंजीनियर्स कार्मिक को उनके हक और देयकों के लिए परेशान और उत्पीड़ित किया जा रहा है तो उपभोक्ताओं से क्या सलूक किया जाता होगा। अवर अभियंता द्वारा पत्र की छायाप्रति उच्चाधिकारियों सहित, उपजिलाधिकारी एवं जिलाधिकारी महोदय को देते हुए न्याय की गुहार लगाई और लंबित देयकों का यथाशीघ्र भुगतान कराने का अनुरोध किया गया। उपरोक्त के अतिरिक्त जेई द्वारा यह भी बताया गया कि जौनपुर के ही अन्य खंडों में अन्य अवर अभियंताओं को नियमित रूप से उनके देयकों का भुगतान किया जा रहा है परंतु मछलीशहर में ही जानबूझकर परेशान एवं उत्पीड़न करने के उद्देश्य से देयकों को रोका गया है।

JP 9 NEWS

JP 9 NEWS is a Hindi news portal which brings you the latest news every day.

और नया पुराने

نموذج الاتصال