मछलीशहर
स्थानीय क्षेत्र के मछलीशहर रीठी निवासी एक गर्भवती महिला डेंगू पीड़ित हो गई , जिसका उपचार शिवाय क्लिनिक जौनपुर में चल रहा था इसी दौरान महिला की डिलीवरी भी होनी थी , आकस्मिक डेंगू पीड़ित होने के कारण महिला का प्लेटलेट्स 13000 हो गया था जिससे महिला की स्थिति नाजुक बनी हुई थी, इसकी खबर रक्तदान संस्थान को लगी, रक्तदान संस्थान के प्रमुख कार्यकर्ता पंडित महेश दुबे ने अपने सहयोगी कार्यकर्ता पंडित शेखर मिश्रा के माध्यम से श्री राम मेमोरियल ब्लड बैंक मछलीशहर में ब्लड डोनेट करवा कर महिला की जान बचाई। उक्त महिला की जान बचाने के लिए श्री सत्य प्रकाश त्रिपाठी, सूर्य प्रकाश त्रिपाठी, सौरभ सिंह , सौरभ मिश्रा, प्रेमचंद मिश्रा, आर्यन सिंह , विकाश मिश्रा , अंकित मिश्रा , अंकुश मिश्रा , नीरज मिश्रा , अभय पांडे, सचिन आदि ने शेखर मिश्रा के नेतृत्व में भरपूर रक्तदान कर महिला की जान बचाने में भरपूर सहयोग किया। शेखर मिश्रा ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को चाहिए की किसी भी इंसान की जान बचाने के लिए समय समय पर रक्तदान करना चाहिए आपका एक सफल रक्तदान किसी की जान बचा सकता है। शेखर मिश्रा मृत्यु उपरांत अपना अंगदान का पंजीकरण भी कर चुके है।
Tags
मछलीशहर