जेई संगठन ने लाइनों के अनुरक्षण कार्य हेतु धरातल पर विद्युत समाग्री की व्यवस्था न होने की बात कही गई।
जौनपुर ।
राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन शाखा जौनपुर द्वारा पूर्वांचल कार्यकारिणी के निर्देश पर आज दिनांक 24 अक्टूबर 2024 को अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल प्रथम और मंडल द्वितीय को लाइन अनुरक्षण कार्यों हेतु सामग्री उपलब्ध कराने के लिए ज्ञापन दिया गया। विदित हो कि विद्युत प्रबंधन द्वारा दिनांक 15 अक्टूबर से 15 नवंबर 2024 तक अनुरक्षण माह मनाने का निर्देश दिया गया है जिसके तहत ट्रांसफार्मर का मेंटिनेंस, जर्जर तारों व क्षतिग्रस खंभों को बदलने, अर्थिंग, गार्डिंग, ब्रेकर मरम्मत इत्यादि कार्यों को किया जाना निर्देशित है परंतु जूनियर इंजीनियर्स संगठन शाखा जौनपुर द्वारा अवगत कराया गया कि धरातल पर उक्त योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु आवश्यक विद्युत समाग्री यथा पोल, तार, केबिल, ट्रांसफार्मर ऑयल, लग, फ्यूज सेट, स्टे सेट, एल टी रोड इत्यादि सामग्रियां जूनियर इंजीनियर प्रोन्नत सहायक अभियंताओं को प्रबंधन द्वारा उपलब्ध नहीं कराया गया है जिसके कारण उक्त योजना की वास्तविक प्रगति प्रभावित हो रहा है एवं अपेक्षित परिणाम प्राप्त नहीं हो पा रहा है, जिसके संबंध में जूनियर इंजीनियर्स संगठन द्वारा अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन देकर सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु अनुरोध किया गया साथ ही बिना समुचित सामग्री / संसाधन की उपलब्धता के किसी भी जूनियर इंजीनियर अथवा प्रोन्नत अभियंता के विरुद्ध कार्यवाही करने पर लोकतांत्रिक तरीके से शांतिपूर्ण विरोध किए जाने की भी चेतावनी दी गई ।
Tags
जौनपुर