स्कूल के प्रबंधक ने घर पहुंचकर मिठाई खिलाकर दी बधाई
घर में खुशी का माहौल
सुजानगंज/जौनपुर
स्थानीय क्षेत्र के डीहगड़वार गांव निवासी सुग्रीम बिन्द की बिटिया आकांक्षा बिन्द का जवाहरलाल नवोदय विद्यालय 2024 की परीक्षा में चयन होने से परिजनों में खुशी का माहौल बना हुआ है, आपको बताते चलें कि पुत्र सुधीर, का चयन 2018 में बेटी उजाला,का चयन 2023 में हुआ और आकांक्षा का चयन 2024 में हुआ है, और एक ही परिवार से तीन बच्चों का चयन होने से क्षेत्रीय गणमान्य लोगों ने बधाई दी है, सफल बच्चों ने इस सफलता का पूरा श्रेय अपने माता-पिता और गुरूजनो को दिया है, नवोदय में चयनित सुधीर बिन्द उजाला, आकांक्षा ने बताया की हम सबकी प्राथमिक शिक्षा जयराजी प्राथमिक विद्यालय बेर्रा में हुई है, स्कूल के प्रबंधक लालचंद्र निषाद ने घर पहुंचकर आकांक्षा को माला पहनाकर मिठाई खिलाकर पूरे परिवार को बधाई दी.
Tags
सुजानगंज