प्रणवम् स्कूल के वार्षिकोत्सव में हुआ प्रतिभाओं का सम्मान


सुजानगंज

क्षेत्र के प्रणवम् स्कूल का वार्षिकोत्सव समारोह धूमधाम से मनाया गया। जिसमे भारतीय संस्कृति की झलक दिखाई दी विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, रामायण,लघु नाटिका कत्थक,योगा,पर्यावरण संरक्षण,नृत्य,नाटिका समेत अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों की बेहतरीन प्रस्तुतियां दी व सामाजिक मुद्दों के प्रति जागरूक किया।
समारोह का शुभारंभ कार्यक्रम के अध्यक्ष पंडित दिनेश चंद्र ज्योतिषी व सभी विद्यालय प्रबंधकों ने दीप प्रज्वलित कर किया। विद्यालय के प्रबंधक व मुंगरा बादशाहपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी डॉ. प्रमोद कुमार सिंह ने अपने समस्त अध्यापकों सहित कार्यक्रम के अध्यक्ष व सभी विद्यालय प्रबंधक को अंग वस्त्रम,तथा स्मृति चिन्ह देकर माल्यार्पण कर स्वागत किया। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती सिल्जा प्रमोद ने सर्वप्रथम एकता दूबे, गीता देवी, सुशीला देवी, रेखा मौर्या, अंजुला पटेल, आरती देवी, पूजा यादव, आरती यादव, रश्मि, शिल्पा आर्या, रंजू,मालती देवी, आरती सिंह, चंद्रबाला देवी,प्रियंका उमर, संतरा देवी, प्रमिला पटेल, कैसरजहां, नसरीन खाँ, सीमा पाण्डेय, अर्चना उमर, चंद्रावती, ज्ञान देवी व नीता तिवारी सहित 30 माताओं को "सुपर मॉम अवॉर्ड" से सम्मानित किया। अध्यक्षता कर रहे पंडित दिनेश चंद्र ज्योतिषी ने बच्चों और अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि "समय-समय पर ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों की प्रतिभाओं को निखारने में मदद मिलती है। बच्चों को अच्छा नागरिक बनाने में माता-पिता और विद्यालय का अहम योगदान होता है,बच्चों को संस्कारवान बनाने के लिए शिक्षकों को गुणवत्ता परक शिक्षा देनी चाहिए। साथ ही साथ रिटायर्ड कमिश्नर शेषधर शुक्ला ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमें अंग्रेजी शिक्षा के साथ-साथ अपनी मातृभाषा पर भी विशेष जोर देना चाहिए। वित्तविहीन प्रबंधक संघ के संरक्षक व पदाधिकारियों मैं इंदु प्रकाश त्रिपाठी,विनय त्रिपाठी,मंगलागिरी,श्याम शंकर उपाध्याय,सुशील मिश्रा,संतोष द्विवेदी,मुरारी सिंह,मनोज मिश्रा,अखिलेश सिंह,एम.पी. पटेल,विद्यासागर त्रिपाठी,लाल चंद्र निषाद,मोहित शुक्ला,विनय सिंह,प्रदीप सिंह व दीपक सिंह आदि वक्ताओं ने कार्यक्रम को संबोधित किया ।कार्यक्रम में उपस्थित सभी अभिभावक और अतिथियों ने बच्चों के "वंदे मातरम्" की प्रस्तुति देखकर भावविभोर हो उठे। अतिथियों व अभिभावकों के प्रति विद्यालय की प्रधानाचार्या सिल्जा प्रमोद ने अतिथियों का आभार प्रकट कर अभिनंदन करते हुए वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए कहा कि जिस प्रकार से रंगोली विभिन्न प्रकार के रंगों से बनी होती है उसी प्रकार से हमने अपने इस कार्यक्रम के जरिए अपने देश में मनाए जाने वाले विभिन्न प्रकार के त्योहारों के माध्यम से विद्यार्थियों के अंदर अपनी संस्कृति से जुड़े रहने का संदेश दिया है। ककार्यक्रम का संचालन संयुक्त रूप से विजय शंकर दूबे,दिव्या तिवारी,निवांसी शुक्ला,प्रियांशु तिवारी ने किया। इस अवसर  कुलदीप पाण्डेय,पंकज मणि तिवारी,नीता तिवारी,सुनीता सोनी, प्रियंका सिंह, सोनाक्षी,नीलम सोनी, दिव्या तिवारी,अंजली व निशा बानो आदि लोग उपस्थित रहे ।

JP 9 NEWS

JP 9 NEWS is a Hindi news portal which brings you the latest news every day.

और नया पुराने

نموذج الاتصال