जगतगुरु रामानंदाचार्य स्वामी श्री रामभद्राचार्य जी महराज के जैसा कोई विद्वान नहीं - सीमा द्विवेदी
सुजानगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के श्री गौरीशंकर संस्कृत महाविद्यालय में जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी श्री रामभद्राचार्य जी महराज का स्वागत समारोह हुआ। सभी छात्र—छात्राओं एवं अध्यापकों ने ढोल नगाड़े बजाकर पुष्प वर्षा करते हुए गुरु जी का स्वागत किया। उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए गुरु जी ने कहा कि मुझे जिस उद्देश्य से यह पुरस्कार मिला है, आप लोग आशीर्वाद दीजिए उस पर मैं खरा उतर सकूं। तत्पश्चात राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी ने कहा कि गुरु जी को यह सम्मान बहुत पहले मिल जाना चाहिए था। गुरु जी जैसा विद्वान पूरी दुनिया में कोई नहीं है। गुरु जी ने सैकड़ों पुस्तकों की रचना की है।
भाजपा नेता कृपाशंकर सिंह ने कहा कि ज्ञानपीठ का आज सम्मान बढ़ गया जो गुरु जी को यह प्राप्त हुआ। जयपुर संस्कृत विश्विद्यालय के कुलपति प्रो. रामसेवक दुबे, स्वामी रामभद्राचार्य विकलांग विश्वविद्यालय के कुलपति डा0 शिशिर पांडेय, पूर्व आयुक्त गौरीशंकर सिंह सहित अन्य लोगों ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। इस अवसर पर जौनपुर पुलिस अधीक्षक डॉ0 अजय पाल शर्मा भी मौजूद रहे। कार्यक्रम के आयोजक डा0 जय प्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि यह सम्मान न सिर्फ गुरु जी को मिला है, बल्कि पूरे क्षेत्र को मिला है। कार्यक्रम के शुरू में प्राचार्य डॉ0 विनय कुमार त्रिपाठी ने गुरु जी का पाद पूजन किया। इसी क्रम में महाविद्यालय के दस सरकारी सेवाओं में रत छात्रों को जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य अलंकरण से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्यसभा सांसद श्रीमती सीमा द्विवेदी ने किया। संचालन ओम प्रकाश दुबे ने किया। इस अवसर पर श्री प्रकाश शुक्ला ब्लॉक प्रमुख सुजानगंज, सत्येंद्र सिंह ब्लाक प्रमुख बादशाहपुर, विनय सिंह ब्लॉक प्रमुख महाराजगंज, कपिल मुनि गुप्ता अध्यक्ष मुंगरा बादशाहपुर नगर पालिका, सहित क्षेत्र के शिक्षा जगत के प्रबंधक एवं प्राध्यापक एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Tags
सुजानगंज