प्रणवम् स्कूल सुजानगंज में छात्र वैज्ञानिकों का हुआ सम्मान


सुजानगंज

प्रणवम् स्कूल सुजानगंज में छात्र वैज्ञानिकों के सम्मान समारोह में विज्ञान विषय में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं 
गौरी पाण्डेय, निवांशी शुक्ला, सार्थक तिवारी,श्रेयसी मिश्रा, गौरव यादव, अभ्युदय यादव, सौम्या गुप्ता, दर्शित पाण्डेय व आदर्श तथा द्वितीय स्थान पर आने वाले छात्र-छात्राओं सृष्टि गुप्ता,कृती गुप्ता,अभय विश्वकर्मा,देवीप्रसाद दूबे, केशव मिश्रा,संध्या शर्मा,हार्दिक शुक्ला व सत्येंद्र आदि को मुख्य अतिथि विकासखंड सुजानगंज के ब्लॉक प्रमुख पति व समाजसेवी श्रीप्रकाश शुक्ला द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया । कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया,विद्यालय के प्रबंधक व विधानसभा मुंगरा बादशाहपुर से कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी डॉ प्रमोद कुमार सिंह ने आए हुए विद्यालय के सभी शिक्षकों के साथ मिलकर मुख्य अतिथि का माल्यार्पण कर स्वागत किया। बच्चों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री शुक्ला ने विज्ञान विषय के बारे में बताते हुए कहा कि "विज्ञान केवल एक विषय नहीं है, यह मानवता का प्रतीक है, ब्रह्मांड के रहस्यों के माध्यम से हमारा मार्गदर्शन करने वाला एक प्रकाश स्तंभ है। सूक्ष्मतम इलेक्ट्रॉनिक्स से लेकर अंतरिक्ष की विशालता तक,विज्ञान हमारी समझ को शामिल करता है।विज्ञान शब्द वि + ज्ञान शब्द से बना है, जिसका अर्थ विशिष्ट ज्ञान से है। वास्तव में प्राकृतिक घटनाओं का अध्ययन करना तथा उसमें आपस में सम्बन्ध ज्ञात करना ही विज्ञान है। यह समाज भी विज्ञान का ही एक भाग है इस समाज में आप जैसा भी व्यवहार करेंगे आपको उसका प्रतिफल वैसा ही मिलेगा।अपने जीवन काल में आपको हमेशा विज्ञान की तरह प्रयोग करते रहना चाहिए चाहे वह विद्यार्थी जीवन हो अथवा सामाजिक या व्यवहारिक जीवन।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की प्रधानाचार्या सिल्जा प्रमोद तथा संचालन विजय शंकर दूबे ने किया इस मौके पर सुनीता सोनी,नीलम सोनी,पंकज सिंह,दिव्या तिवारी,पंकज मणि तिवारी,नीता तिवारी सोनाक्षी तिवारी अंजली पाण्डेय,प्रियंका सिंह व निशा बानो आदि लोग मौजूद रहे।


JP 9 NEWS

JP 9 NEWS is a Hindi news portal which brings you the latest news every day.

और नया पुराने

نموذج الاتصال