जौनपुर
अयोध्या नगरी दीपावली पर दीपों से सज गई थी lआराध्य देव भगवान के आने पर क्या होली पर रंग नहीं खेलेंगे प्रभु राम इसी कड़ी में प्रदेश के माने जाने गीतकार एवं ईश्वर के प्रति अथाह अनुराग एवं होली पर परिचर्चा के माध्यम से जनपद के प्रतिष्ठित होटल में मशहूर गीतकार राजेश तिवारी रत्ना द्वारा ,सिया राम जी का होली, गीत का अनावरण हुआ l अपने मधुर गीतों के माध्यम से एवं तालिया की गड़गड़ाहट से लोगों का हृदय उन्होंने जीत लिया lअयोध्या में श्रीराम सीता जी के संग होली खेल रहे हैं. एक तरफ राम, लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न हैं तो वहीं दूसरी ओर सखियों संग माता सीता. केसर मिला रंग घोला गया है और दोनों तरफ से रंग डाला जा रहा है. मुंह में रोरी रंग मलने पर गोरी तिनका तोड़ती लज्जा से भर गई है. झांझ, मृदंग और ढपली के बजने से चारों ओर उमंग ही उमंग है. देवतागण आकाश से फूल बरसा रहे हैं उन्होंने कहा कि हम सभी मिलकर के स्वस्थ और सुरक्षित पर्यावरण से संरक्षित होली खेले l
Tags
जौनपुर