क्षेत्र के मंदिरों में सहभागिता निभाने की हुई अपील


नयी ऊर्जा के साथ राजपूत एकता मंच की बैठक संपन्न 

सुजानगंज (जौनपुर ) 

क्षेत्र के सखवट ग्राम सभा स्थित एम एस स्कूल के प्रबंधक मुरारी सिंह के विद्यालय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विपुल सिंह ने उपस्थित सभी सजातीय बंधुओं को नववर्ष की बधाई देते हुये समाज के सभी तबके के लोगो के सुख दुख में भागीदार बनने का अपील किया तथा 22 जनवरी को क्षे के मंदिरों में अपनी सहभागिता निभाने की बात कही अन्य वक्ताओं में अलोक सिंह ने सामाजिक एकजुटता को गतिशील बनाने के लिए सबकी बराबर की भागीदारी के लिए आग्रह किया प्रवीण सिंह विकास ने कार्यक्रम को और ऊर्जा देते हुये न्यायपंचायत व ग्राम पंचायत की एक कमेटी बनाकर सर्वप्रथम समाज के हर आखिरी व्यक्ति को संगठन में जोड़ने की अपील किया वक्ताओं में बब्बू सिंह, महेश सिंह, विजयप्रताप सिंह, उग्रसेन सिंह व दीपक सिंह ने अपनी अपनी बात को रखा जिसको की सभी उपस्थित जनों ने समर्थन दिया अन्त में संगठन के अध्यक्ष गंगेश बहादुर सिंह ने समाज के असहाय लोगों का सहयोग करने के लिए युवाओं व सामाजिक हितकारी बंधुओं को संगठित करने की अपील किया एवं हर सम्भव जैसे शिक्षा के स्तर पर शादी-विवाह में मदद हेतू सामाजिक चिंतन मनन करने को कहा इस मौक़े पर रामदुलार सिंह, रघुवंश सिंह, मिखिलेंद्र सिंह, राजेश सिंह, हरेंद्र कुमार सिंह,राजीव सिंह, हुबनाथ सिंह, उदयप्रताप सिंह, अंकित सिंह, नीरज सिंह, रजनीश सिंह व प्रशांत सिंह उपस्थित रहे।।

JP 9 NEWS

JP 9 NEWS is a Hindi news portal which brings you the latest news every day.

और नया पुराने

نموذج الاتصال