Jaunpur News बाइक सवार बदमाशों ने की आभूषण व्यापारी की गोली मारकर हत्या

जौनपुर

 बक्शा थानाक्षेत्र के फतेहगंज बाजार में शनिवार की सरे शाम बाइक सवार बदमाशो ने एक सराफा व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या से जहां एक तरफ बाजार वासियों को दहशत का माहौल कायम हो गया वही भारी आक्रोश व्याप्त हो गया है। सूचना मिलते ही बक्शा थाने की पुलिस के आलावा पुलिस के आला अफसर भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल किया तथा बदमाशो को गिरफ्तारी के लिए टीमें रवाना कर दी। 
           मिली जानकारी के अनुसार बक्शा थाना क्षेत्र के बढ़ौना गांव के निवासी उमेश सेठ पुत्र छोटे लाल की फतेहगंज बाजार में प्रिंस ज्वलर्स के नाम से दुकान है। आज शाम करीब छह बजे उमेश अपनी दुकान बंद करके अपने घर जा रहे थे, जैसे ही वे लखौवा मोड़ के पास पहुंचे थे पीछे से आये पल्सर सवार बदमाश सोने चांदी के गहनों से भरा बैग छिनने लगे विरोध करने पर बदमाशो ने उसे गोली मारकर फरार हो गये। जिसके कारण उमेश की मौत हो गयी। व्यापारी की हत्या से पूरे बाजार वासियों में दहशत व्याप्त हो गया। उधर आक्रोशित लोगो ने जौनपुर प्रयागराज मार्ग को जाम करने का प्रयास किया गया लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस अफसरो समझा बुझाकर रास्ता साफ करा दिया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद हत्यारो को गिरफ्तार करने में जुट गयी है।

JP 9 NEWS

JP 9 NEWS is a Hindi news portal which brings you the latest news every day.

और नया पुराने

نموذج الاتصال