प्रतियोगिता से छात्र—छात्राओं का होता है बौद्धिक विकास: डीआईओएस

संस्थापक की स्मृति में वाद—विवाद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

ओम चौरसिया, पूर्वी श्रीवास्तव, अनिका वसीम आये प्रथम, द्वितीय व तृतीय
जौनपुर। 

नगर के रज़ा डी.एम. शिया इण्टर कॉलेज के संस्थापक सैय्यद मोहम्मद मोहसिन साहब की स्मृति में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन मंगलवार को विद्यालय के ऑडिटोरियम में सम्पन्न हुआ। इस मौके पर जनपद के तमाम छात्र/छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का विषय 'निजीकरण देश के विकास में सहायक है' रहा जिसके पक्ष एवं विपक्ष में छात्र/छात्राओं ने अपना पक्ष प्रस्तुत किया।
प्रतियोगिता में जनपद के सरजू देवी इण्टर कालेज, कमला नेहरू इण्टर कालेज, मिर्ज़ा अनवर बेग इण्टर कालेज, जनक कुमारी इण्टर कालेज, राजा श्रीकृष्ण दत्त इण्टर कालेज, मीना रिज़वी गर्ल्स इण्टर कालेज, तारा कान्वेंट इण्टर कालेज, सेण्ट जेफर्स स्कूल, मुक्तेश्वर प्रसाद बालिका इण्टर कालेज, साजिदा गर्ल्स इण्टर कालेज ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि राजीव रंजन मिश्र जिला विद्यालय निरीक्षक एवं विशिष्ट अतिथि डॉ पी0सी0 विश्वकर्मा पूर्व डीन विधि संकाय वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल जौनपुर रहे। विद्यालय के प्रबंधक नजमुल हसन 'नजमी' की अध्यक्षता में हुई प्रतियोगिता के लिये निर्णायक मण्डल में सैय्यद मोहम्मद हसन नसीम पूर्व प्रधानाचार्य रज़ा डीoएमo इण्टर कालेज, भैय्या लाल यादव पूर्व प्रधानाचार्य गोवर्धन इण्टर कालेज एवं प्रमोद सिंह प्रधानाचार्य सहकारी इण्टर कालेज मेहरावां रहे। कार्यक्रम के प्रारम्भ में आये समस्त अतिथियों ने सैय्यद मोo मोहसिन के चित्र पर माल्यार्पण किया।
इसी क्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक श्री मिश्र ने कहा कि "इस प्रकार के आयोजन से छात्र/छात्राओं का बौद्धिक विकास होता है। जिले में सभी विद्यालयों में इस प्रकार का आयोजन कराया जाना चाहिए जिससे बच्चों का आत्मविश्वास जागृत हो सके। इसी क्रम में विशिष्ट अतिथि डॉ पीसी विश्वकर्मा ने कहा कि "वाद-विवाद प्रतियोगिता द्वारा बच्चों में चिन्तन शक्ति पैदा होती है। ऐसे आयोजन देश की ऊर्जा का सदुपयोग करने में सहायक होते हैं। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों में क्रमशः ओम चौरसिया (सेण्ट जेफर्स स्कूल), पूर्वी श्रीवास्तव (रज़ा डीएम शिया इण्टर कालेज), अनिका वसीम (साजिदा गर्ल्स इण्टर कालेज) रहे।
अन्त में प्रबन्धक सैय्यद नजमुल हसन 'नजमी' ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया तो प्रधानाचार्य डॉ सैय्यद अलमदार हुसैन ने प्रतिभागियों एवं निर्णायक मण्डल के सदस्यों तथा मुख्य एवं विशिष्ट अतिथि के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सैय्यद ज़ाकिर नसीम वास्ती अध्यक्ष साहित्यिक समिति, नागेन्द्र यादव, एजाज मेंहदी, मो. अब्बास, डा. हाशिम खां, फैजान हसन, साजिद अब्बास, अन्सार हुसैन, आजम खां, अजगर मेंहदी, मो. रजा, जमीरूल हसन, जोएब हसन, मुजम्मिल, हरेन्द्र यादव, नबी हैदर, मुदस्सिर इकबाल, वीएन पाण्डेय, अंजुम सईद, आमिर मेंहदी सहित समस्त शैक्षिक स्टाफ ने अपना योगदान दिया। कार्यक्रम का संचालन सैय्यद हसन सईद (मंत्री) ने किया।

JP 9 NEWS

JP 9 NEWS is a Hindi news portal which brings you the latest news every day.

और नया पुराने

نموذج الاتصال