जौनपुर।
खेल वह माध्यम है जिससे राष्ट्र का गौरव बढ़ता है खेल के क्षेत्र में हमारी बेटियां आगे बढ़कर हिस्सेदारी कर रही हैं वाराणसी की ही बास्केटबॉल खिलाड़ी बहनों ने विश्वपटल पर अपने शहर एवं देश का नाम रोशन किया है। उक्त बातें ज्ञानदीप इंग्लिश स्कूल के मेजबानी के 16 दिसंबर से जूनियर हैंडबॉल ऐसोसिएशन इंडिया द्वारा आयोजित जूनियर गर्ल्स नेशनल हैंडबॉल चैंपियनशिप के प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए फाइनल खेल के मुख्य अतिथि दयाशंकर मिश्र राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार ने बतायीं। मुख्य अतिथि का सम्मान माल्यार्पण ,अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देखकर मेजबान विद्यालय ज्ञानदीप इंग्लिश स्कूल के चैयरमेन डॉक्टर आर बी सिंह ने किया।
फाइनल मैच आर्यावर्त और हरियाणा के बीच हुआ। मैच अत्यंत रोमांचक रहा हरियाणा की टीम ने इस मुकाबले में आर्यावर्त की टीम के 24 गोल का जवाब 29 गोलों से देकर राष्ट्रीय चैंपियनशिप का खिताब जीता इस मैच में सर्वाधिक गोल हरियाणा टीम की रेणुका ने 11 आर्यावर्त के नीशू ने 9व मेनका ने 8 एवं हरियाणा टीम की अनीता ने कुल 6 गोल किया ।उक्त जानकारी जिला हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष सिद्धार्थ गौतम सिंह ने दी। कार्यक्रम में आनंदेश्वर पांडे प्रधान सचिव उत्तर प्रदेश ,ओलंपिक संघ महासचिव हैंडबॉल संघ तेज राज सिंह, कोषाध्यक्ष हैंडबॉल संघ कुंवर अग्रवाल, प्रवीन सिंह प्रधान सचिव हैंडबॉल संघ,शिशिर त्रिवेदी पूर्व हैंडबॉल संघ खिलाड़ी आदि विशिष्ट एवं सम्मानित अतिथि उपस्थिति थें ।अतिथियों का सम्मान सिद्धार्थ गौतम सिंह ने माल्यार्पण व अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देखकर किया। नीता सिंह निदेशक हैप्पी मॉडल स्कूल ,कुमारी रिमझिम ,नेशनल बास्केटबॉल खिलाड़ी शिवांगी मिश्रा को माल्यार्पण अंग वस्त्र एवं स्मृति देखकर मेजबान विद्यालय ज्ञानदीप इंग्लिश स्कूल की प्रबंध निदेशक डॉ नीलम सिंह ने किया।
मेजबान ज्ञानदीप इंग्लिश स्कूल के छात्रों ने अपने नृत्य एवं संगीत के माध्यम से कार्यक्रम से भव्य बना दिया ।सभी विजेता खिलाड़ी भी नृत्य कार्यक्रम में शामिल होकर अपनी खुशियों को व्यक्त कर रहे थे। सांस्कृतिक कार्यक्रम संगीत शिक्षक रिंकू सिंह, स्मृति पांडे एवं प्रिंस के मार्गदर्शन में हुआ तथा संचालन गौरव मिश्रा के दिशा निर्देशन में छात्रा यज्ञ रत्ना त्रिपाठी, शिवांशु पांडे, श्रेया उपाध्याय एवं वेदांत उपाध्याय ने किया ।सिद्धार्थ गौतम सिंह ने कार्यक्रम के सभी सहयोगियों आयोजकों ,निर्णायकों, प्रतिभागियों- प्रशिक्षकों का आभार व्यक्त किया।
Tags
जौनपुर