सड़क सुरक्षा पखवाडा के छठे दिन रोडवेज परिसर में नेत्र/स्वास्थ्य परीक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया


जौनपुर 

सड़क सुरक्षा पखवाडा के छठे दिन रोडवेज परिसर जौनपुर में एक नेत्र/स्वास्थ्य परीक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें परिवहन निगम के बस चालकों एवं व्यावसयिक वाहन चालकों का स्वास्थ्य जाॅच कार्ड के अनुसार नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। जिसमें लगभग 42 चालाकों का नेत्र/स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। 
        उक्त नेत्र/स्वास्थ्य परीक्षण डाॅ0 अशोक यादव फिजीशियन, जिला चिकित्सालय जौनपुर, डा0 मुकेश वर्मा, नेत्र रोग विशेषज्ञ सामु0 स्वा0केन्द्र मेहरावा जौनपुर एवं जय प्रकाश नेत्र परीक्षण अधिकारी, साम0स्वा0केन्द्र बक्सा जौनपुर द्वारा किया गया। 
        उक्त अवसर पर सहायक सम्भागीयह परिवहन अधिकारी सत्येन्द्र कुमार सिंह, यातायात निरीक्षक, जी0डी0 शुक्ला, सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक जौनपुर तथा यातायात के समस्त कार्मिक एवं परिवहन विभाग के समस्त प्रवर्तन कर्मी उपस्थित रहे। 
          उक्त कार्यशाला में उपस्थित चालकों को पम्पलेट एवं हैण्डबिल वितरण किया गया।

JP 9 NEWS

JP 9 NEWS is a Hindi news portal which brings you the latest news every day.

और नया पुराने

نموذج الاتصال