जनपद के विभिन्न विकास खण्डों में किसान सम्मान निधि प्रमाण पत्र वितरित किए गए

जौनपुर 

विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जनपद के विकासखंड सिकरारा की ग्राम पंचायत रामनगर और हरखपुर, सिरकोनी की ग्राम पंचायत मोथहा और कल्यानपुर, केराकत की ग्राम पंचायत तरियारी और भैरोभानपुर, डोभी की ग्राम पंचायत उमरी और बरडीहा, रामनगर की ग्राम पंचायत इटाये और हरसिंगपुर, बरसठी की ग्राम पंचायत लखराव और सोनाई, मछलीशहर की ग्राम पंचायत सरायबीका और रज्जुपुर, मुंगराबादशाहपुर की ग्राम पंचायत चीतापुरकरकोली और सरायखेम महराजगंज की ग्राम पंचायत बाहरपुर खुर्द और सराय दुर्गादास, बदलापुर के ग्राम पंचायत कुशहा प्रथम और बछाडी, सुईथाकला की ग्राम पंचायत रामनगर और कटघर, शाहगंज की ग्राम पंचायत रुणोली और बरगांव में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर लाभार्थियों को आवास, किसान सम्मान निधि प्रमाण पत्र वितरित किए गए एवं विकसित भारत निर्माण में सहयोग हेतु शपथ दिलाया गया।
               कार्यक्रम के तहत एलईडी वैन के माध्यम से सरकार की योजनाओ के प्रचार प्रसार के साथ ही स्वास्थ्य शिविर में लोगों की जांच की गयी, पीएम उज्ज्वला के तहत नये व्यक्तियों का नामांकन किया गया। उपस्थित लोगों ने देश को विकसित बनाने का संकल्प लिया।
   ड्रोन से नैनो युरिया, डीएपी, का प्रर्दशन किया गया और बायोमैट्रिक प्रमाणीकरण, पीएम किसान योजना में नया पंजीकरण, ई-के0वाई0सी0 की सुविधाओं से ग्रामवासियों को आच्छादित किया गया।
                कृषि विभाग द्वारा जागरूकता स्टॉल लगाते हुए विभिन्न कृषि, कृषक आधारित योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को प्रोत्साहित किया गया। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत प्रमाण पत्र वितरित किया गया। कृषि विभाग द्वारा मृदा परीक्षण, प्राकृतिक खेती, श्री अन्न मिलेट्स की उपयोगिता, स्थानीय कृषि उत्पादन संगठनों के उत्पादन के प्रति प्रदर्शनी रबी अभियान के अन्तर्गत प्रगतिशील कृषकों द्वारा उच्च उत्पादकता प्राप्त करने हेतु संवाद कार्यक्रम किया गया।
              स्वास्थ्य विभाग के अन्तर्गत स्टॉल के माध्यम से चिकित्सा परीक्षण एवं आयुष्मान कार्ड वितरण किया गया। पशुपालन विभाग के स्टॉल के अन्तर्गत पशुओं सामयिक टीकाकरण व रोगों के बारे में कृषकों को जागरूक किया गया।

JP 9 NEWS

JP 9 NEWS is a Hindi news portal which brings you the latest news every day.

और नया पुराने

نموذج الاتصال