तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता उमंग का शुभारंभ

खेलकूद से होता है बच्चों का सर्वांगीण विकास- राजेश पुष्पांकर 

 सुजानगंज- जौनपुर 

 बच्चों को शिक्षा के साथ खेलकूद प्रतियोगिताओं में अपनी सहभागिता निभानी चाहिए क्योंकि खेलकूद से ही बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है उक्त बातें जे0पी0 इंटरनेशनल स्कूल, सुजानगंज में आयोजित तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता उमंग का उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि यूनियन बैंक आफ इंडिया, सुजानगंज के शाखा प्रबंधक राजेश पुष्पांकर ने कही। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ने मशाल जलाकर तथा सरस्वती प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया। उमंग प्रतियोगिता के प्रथम दिन100 मीटर दौड़ बालक वर्ग में प्रथम आदित्य , द्वितीय ओम पांडेय, तृतीय अर्पित, बालिका वर्ग में प्रथम निकिता, द्वितीय रोशनी, तृतीय आरोही, 200 मीटर दौड़ बालक वर्ग में प्रथम कुणाल, द्वितीय सिद्धांत, तृतीय धीरज, बालिका वर्ग में प्रथम अंकित, द्वितीय साक्षी, तृतीय अंशु, 400 मीटर रिले रेस बालक वर्ग में प्रथम प्रियांशू, द्वितीय अंकित, तृतीय अगम, बालिका वर्ग में प्रथम नैंसी सिंह, द्वितीय आयुषी, तृतीय श्रेया, मैथ रेस बालक वर्ग में प्रथम आयूष, द्वितीय विभू, तृतीय प्रांजल, बालिका वर्ग में प्रथम आरुषी, द्वितीय अनामिका, तृतीय अचला कीर्ती ने प्राप्त किया। छोटे बच्चों का खेल बड़ा ही सुंदर एवं रोमांचकारी रहा। जिसमें फाग रेस, एप्पल रेस, बैलेंस रेस आदि खेलों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों का स्वागत विद्यालय के निदेशक डॉ0 विनय कुमार त्रिपाठी ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रधानाध्यापक लाल बिहारी तिवारी ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में शेषधर तिवारी एवं प्रभाकर मणि तिवारी  उपस्थित रहे। आये हुए अतिथियों का आभार विद्यालय के प्रधानाचार्या निशा किरण उपाध्याय ने किया। कार्यक्रम का संचालन विवेक मिश्रा ने किया। इस अवसर पर अभिभावक एवं विद्यालय के प्राध्यापक गण उपस्थित रहे।

JP 9 NEWS

JP 9 NEWS is a Hindi news portal which brings you the latest news every day.

और नया पुराने

نموذج الاتصال