अहिंसा के रास्ते युवा चेतना व सम्मान समारोह का हुआ आयोजन


सुजानगंज, जौनपुर

एक दिवसीय संगोष्ठी "अहिंसा के रास्ते युवा चेतना व सम्मान समारोह" में मुख्य अतिथि  "राजनीति की पाठशाला" उत्तर प्रदेश अध्यक्ष व शिक्षक कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष शिक्षा रत्न डॉ प्रमोद के सिंह ने “कमला देवी विभूति नारायण पब्लिक स्कूल” सरायभोगी , सुजानगंज के छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा अहिंसा के रास्ते से ही मानव धर्म व इंसानियत का भाव सुरक्षित हो सकता है । आज के युवाओं को अपने देश व इस ब्रम्हाण्ड को समझने, जानने व सीखने की ज़रूरत है । हमारे देश का सबसे बड़ा ग्रंथ हमारा संविधान है !संविधान की रक्षा की रक्षा करना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है , संविधान रहेगा तो लोकतंत्र रहेगा । युवाओं को महात्मा गांधी जी, भीम राव अंबेडकर जी, मदर टेरेसा जी जैसे तमाम महान पुरुषों से प्रेरणा लेकर ज़िंदगी की ज़िंदगी को आसान बनाए । प्रतिभागी रहे प्रथम स्थान पाने वाले  श्रेयांश यादव, अंश पटेल,सौरभ निषाद,संध्या निषाद, पीहू सिंह ,अंशु यादव ,श्रेया पटेल वंशिका सोनी ,प्रिया यादव ,दिया शर्मा साक्षी यादव दस छात्र छात्राओं को गोल्ड मेडल व प्रमाण पत्र, द्वितीय स्थान पाने वाले दस छात्र छात्राओं को ब्राउन्स मेडल व प्रमाण पत्र, तृतीया स्थान प्राप्त करने वाले दस छात्र छात्राओं को सिल्वर मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया । विशिष्ट अतिथि श्याम शंकर उपाध्याय व अतिथि पत्रकार मयंक मणि त्रिपाठी कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम अध्यक्षता शुशील कुमार मिश्रा व आभार प्रकट प्रमोद कुमार श्रीवास्तव ने किया । अरविंद तिवारी, राहुल आजाद, अनिकेत उपाध्याय, अंजलि तिवारी, रेशमा विश्वकर्मा, आंचल चतुर्वेदी, सचिन कुमार गुप्ता, बिंदु गुप्ता, आशा यादव, आरुषि, निशा विश्वकर्मा, अमृता गौड़, काजल सरोज, आंचल सरोज, राम अकबाल मौर्य, सुनीता मैडम, अमन कुमार जैन आदि शिक्षक व अभिभावक उपस्थित रहे।


JP 9 NEWS

JP 9 NEWS is a Hindi news portal which brings you the latest news every day.

और नया पुराने

نموذج الاتصال