जौनपुर
जिलाधिकारी श्री अनुज कुमार झा एवं डूडा के परियोजना निदेशक गणेश प्रसाद सिंह के कुशल निर्देशन में शुक्रवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के अन्तर्गत लाभार्थी आधारित व्यक्तिगत आवास निर्माण (बी0एल0सी0) घटक के अवशेष अनारम्भ आवासांं का भूमि पूजन बी0आर0पी0 कालेज के मैदान में तथा बदलापुर पड़ाव पर डूडा द्वारा आयोजित भूमि पूजन कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मनोरमा मौर्य, अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद जौनपुर द्वारा किया गया।
मुख्य अतिथि मनोरमा मौर्य ने कहा कि शासन द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के तहत देश के शहरी गरीबों को छत देने का कार्य किया जा है। मौके पर मौजूद डूडा विभाग की सी0एल0टी0सी0 सोनी वर्मा ने प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के संदर्भ में उपस्थित जन समूह को विस्तार से बताया। डूडा के शहर मिशन प्रबन्धक जितेन्द सिंह ने मुख्य अतिथि मनोरमा मौर्य के कर कमलों द्वारा आवास के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित कराया गया।
Tags
जौनपुर