विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत 13 दिसम्बर 2023 को जनपद के विभिन्न विकासखंड में होगा आयोजन

जौनपुर 

विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत 13 दिसम्बर 2023 को जनपद के विकासखंड सिकरारा की ग्राम पंचायत लेदुआ और मीरगंज, धर्मापुर की ग्राम पंचायत बधन्द्रा और गजना, सिरकोनी की ग्राम पंचायत शिवपुर और खरचलपुर, मुफ्तीगंज के ग्राम पंचायत घुरहूपुर और कदहरा, केराकत की ग्राम पंचायत सरौनी पश्चिम और शिवरामपुर खुर्द, डोभी की ग्राम पंचायत मझिली और बोदरी, रामनगर की ग्राम पंचायत खेतापुर और तरती, बरसठी की ग्राम पंचायत बेलौनाकला और चन्द्रभानपुर, मछलीशहर की ग्राम पंचायत जमालपुर और देवरिया, मुंगराबादशाहपुर की ग्राम पंचायत हसनपुर और पाण्डेयपुर, महराजगंज की ग्राम पंचायत मजीठी और कोल्हुआ, बदलापुर के ग्राम पंचायत शाहपुर और उदपुरगेल्हवा, सुईथाकला की ग्राम पंचायत भरारी और जमदरा, शाहगंज की ग्राम पंचायत पख्खनपुर और अर्गुपुरखुर्द में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

JP 9 NEWS

JP 9 NEWS is a Hindi news portal which brings you the latest news every day.

और नया पुराने

نموذج الاتصال