सेवानिवृत्त होने वाले 10 पुलिस कर्मियों को शॉल व उपहार भेंट कर दी विदाई

जौनपुर
अपर पुलिस अधीक्षक नगर जौनपुर, श्री बृजेश कुमार गौतम द्वारा अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त होने वाले 10 पुलिस कर्मियों को शॉल व उपहार भेंट कर उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए भावभीनी विदाई दी गई।
आज दिनांक 31.12.2023 को जनपद जौनपुर से अपनी सम्पूर्ण सेवाकाल के दौरान पूर्ण निष्ठा, एवं लगन से कार्य करते हुए अधिवर्षता आयु पूर्ण कर कुल 10 पुलिसकर्मी ( 06 उपनिरीक्षक, 02 मुख्य आरक्षी, 01 मुख्य आपरेटर, व 01 फालोअर ) सेवानिवृत्त हुए। इस अवसर पर पुलिस लाइन सम्मेलन कक्ष में पुलिस सेवा से सेवानिवृत्त हुए पुलिसकर्मियों हेतु विदाई समारोह आयोजित किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक नगर जौनपुर, श्री बृजेश कुमार गौतम द्वारा विदाई समारोह में सम्मिलित होकर उपहार, स्मृति चिन्ह देकर उनके आगामी सुखमय व समृद्ध जीवन की कामना कर शुभकामनाओं सहित विदाई दी गई। इस अवसर पर श्री देवेश सिंह, क्षेत्राधिकारी यातायात, श्री जी0डी0 शुक्ला, प्रभारी निरीक्षक यातायात व अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहें।
सेवानिवृत्त होने वाले पुलिस कर्मियों की सूची
उ0नि0 रेडियो राकेश कुमार सिंह,जनार्दन सिंह यादव, नंदेश सिंह, लल्लन सिंह, ओम प्रकाश, इमामुद्दीन, गजाधर राम,चालक फेकू राम, मु0आपरेटर चंद्रजीत सोनकर, अनुचर बजनू यादव रहे. 

JP 9 NEWS

JP 9 NEWS is a Hindi news portal which brings you the latest news every day.

और नया पुराने

نموذج الاتصال