सुजानगंज
स्थानीय क्षेत्र में शतरंज संघ जौनपुर एवं जे0पी0 इंटरनेशनल स्कूल, सुजानगंज, जौनपुर के संयुक्त तत्वावधान में ओपन जिला शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन विद्यालय सभागार में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुजानगंज के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ0 पुनीत कश्यप ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीपप्रज्वलन कर तथा फीता काटकर प्रतियोगिता को शुभारंभ किया। इस प्रतियोगिता में जिले के कुल पांच स्कूल के 70 बच्चों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर सभी आए हुए अतिथियों का आभार विद्यालय के निदेशक डॉ0 विनय कुमार त्रिपाठी ने किया। प्रतियोगिता के निर्णायक के रूप में आर्बिटर राघवेंद्र शुक्ला तथा अभिषेक मिश्रा उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की प्रधानाचार्या निशा किरण उपाध्याय ने किया। इस अवसर पर डॉ0 आनंद तिवारी, जितेंद्र सिंह, सचिन चौरसिया, दिनेश छजेरा आदि लोग उपस्थित रहे।