डी एम व एसपी ने जागरुकता अभियान संम्बन्धी रैली का शुभारम्भ

जौनपुर 

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के द्वारा यातायात माह नवम्बर 2023 जागरुकता अभियान संम्बन्धी रैली का शुभारम्भ, हरी झंडी दिखाकर किया गया

             जिलाधिकारी श्री अनुज कुमार झा, पुलिस अधीक्षक डॉ0 अजय पाल शर्मा के द्वारा यातायात माह नवम्बर 2023 जागरुकता अभियान संम्बन्धी रैली का शुभारम्भ, हरी झंडी दिखाकर किया गया।
  रैली में अपर पुलिस अधीक्षक नगर बृजेश कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेन्द्र कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर कुलदीप कुमार गुप्ता, क्षेत्राधिकारी यातायात देवेश सिंह प्रतिसार निरीक्षक अनुपम सिंह, परिवहन आर0ई0 अशोक कुमार श्रीवास्तव, प्रभारी निरीक्षक यातायात जी0डी0 शुक्ला, समस्त उप निरीक्षक यातायात व कर्मचारीगण के साथ-साथ नेहरु बालोद्यान सीनियर सेकेन्डरी स्कूल के बच्चे व प्रधानाचार्य सी0डी0 सिंह, जनक कुमारी इण्टर कालेज के बच्चे व प्रधानाचार्य जंगबहादुर सिंह व बी0आर0पी0 इण्टर कालेज के बच्चें व प्रधानाचार्य सुभाष सिंह, तिलक कानवेन्ट स्कूल जौनपुर के बच्चे, एनसीसी 98 बटालियन जौनपुर के कैडेट, (कूल 1000 बच्चे) व पुलिस के जवानों द्वारा जागरुकता रैली निकाली गयी।
               जागरूकता रैली पुलिस लाईन मुख्य द्वार से वाजिदपुर तिराहा से, जेसीज चौराहा से, रोडवेज से टी0डी0 कालेज उत्तरी गेट होते हुए अनुपम गली से मुड़कर पुनः वापस पुलिस लाईन लायी गयी। रैली के दौरान आम जनता के लोगों को यातायात नियमों से सम्बन्धित पम्पलेट व हैण्डबिल वितरित किये गये, सार्वजनिक स्थानों पर बैनर पोस्टर लगवाते हुये वाहनों पर स्टिकर चिपकाये गये तथा पम्पलेट व हैण्डबिल वितरित किये गये, मुख्य मार्गों तथा सड़क पर वाहनों को खड़ा करके दुर्घटना का कारण बनने व जाम लगाने वाले वाहनों को उनके मालिकों को आगे ऐसा न करने की चेतावनी देते हुये हटवाया गया न हटाने वाले वाहनों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की गयी तथा लाउडस्पीकर से अनाउंसमेंट कर यातायात नियमों के बारे में जागरुक किया गया।
                 इसके बाद रैली उच्चाधिकारीगण द्वारा स्कूल के बच्चों को सोशल डिस्टेशिंग से बैठाकर यातायात नियमों के विषय में सम्बोधित करते हुए हेलमेट, सीटबेल्ट लगा करके वाहन चलाने व मोटर साइकिल में तीन सवारी न बैठाने व हाई स्पीड वाहन न चलाने तथा उससे हो रही दुर्घटनाओं को कम करने की शपथ दिलाते हुये अपने परिवार व समाज से कम से कम 10 लोगो को भी जागरुक करने की अपील की गई।

JP 9 NEWS

JP 9 NEWS is a Hindi news portal which brings you the latest news every day.

और नया पुराने

نموذج الاتصال