बदलापुर महोत्सव में रोजगार मेला का होगा आयोजन


जौनपुर 

            मुख्य विकास अधिकारी के निर्देश क्रम में ‘मिशन रोजगार कार्यक्रम‘ के अन्तर्गत सेवायोजन विभाग एवं कौशल विकास विभाग के द्वारा 07 नवम्बर 2023 को प्रातः 10ः00 बजे सल्तनत बहादुर इण्टर कालेज बदलापुर जौनपुर में बदलापुर महोत्सव में रोजगार मेला‘ का आयोजन किया जा रहा है। इसमें निजी क्षेत्र की 20 से अधिक कम्पनियों प्रतिभाग करते हुए अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार एवं स्वरोजगार प्रदान किया जायेंगा। रोजगार मेले में हाईस्कूल, इण्टर, स्नातक, परास्नातक, आई0टी0आई0, डिप्लोमा एवं अन्य शैक्षिक योग्यता व जिनकी आयुसीमा 18 से 35 वर्ष तक अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते है। रोजगार मेले में युवाओं की कैरियर काॅउन्सिलिंग, कौशल विकास मिशन में प्रवेश एवं स्वरोजगार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जायेंगी।
                 जिला सेवायोजन अधिकारी शशिकान्त सरोज ने बताया कि इस रोजगार मेला में सम्मिलित होकर बेरोजगार छात्र-छात्राएँ अधिक से अधिक लाभ उठाएं एवं कौशल विकास मिशन में निःशुल्क प्रशिक्षण के अवसर एवं सरकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त करें तथा रोजगार मेले में अभ्यर्थियों को अपने साथ समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्रों की छायाप्रति आई0डी पूफ्र, बायोडाटा सहित प्रतिभाग कर सकते है। 

JP 9 NEWS

JP 9 NEWS is a Hindi news portal which brings you the latest news every day.

और नया पुराने

نموذج الاتصال