सुजानगंज, जौनपुर
कवि लोक साहित्य परिषद बिलासपुर' छत्तीसगढ़"द्वारा "रेलवे नॉर्थ ईस्ट इंस्टिट्यूट(प्रेक्षागृह) में आयोजित अखिल भारतीय स्तरीय पुरस्कार/सम्मान समारोह में देशभर के विद्वान कवियों, लेखकों, समीक्षकों एवं वक्ताओं की गरिमामयी उपस्थिति के बीच "अर्धांगिनी"महाकाव्य को "अंकुर नवोदित हस्ताक्षर सम्मान"से सम्मानित किया गया। वहीं पर प्रोफेसर (डॉ ) मिथिलेश कुमार त्रिपाठी हिन्दी विभाग स्नातकोत्तर महाविद्यालय पट्टी, प्रतापगढ़ ने उक्त संस्था एवं संस्था के समस्त पदाधिकारियों के प्रति मैं हार्दिक कृतज्ञता व्यक्त की.