जौनपुर
सिविल जज सी0डी0/प्रभारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने अवगत कराया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार 18 सितम्बर 2023 से 20 नवम्बर 2023 तक अंडर ट्रायल रिव्यू कमेटी विशेष संचालित अभियान के अन्तर्गत 01 नवम्बर 2023 को जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जौनपुर श्रीमती वाणी रंजन अग्रवाल की अध्यक्षता में अंडर ट्रायल रिव्यू कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई।
उक्त बैठक में जिलाधिकारी की ओर से मुख्य राजस्व अधिकारी गणेश प्रसाद सिंह आये, सिविल जज सी0डि0/प्रभारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जौनपुर श्रीमती ज्योति अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक की ओर से अपर पुलिस अधीक्षक नगर, बृजेश कुमार, जेल अधीक्षक की ओर से डिप्टी जेलर सुभाष चन्द्र पाण्डेय उपस्थित रहें।
सिविल जज सी0डि0/प्रभारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती ज्योति अग्रवाल द्वारा बताया गया कि इस अभियान के अन्तर्गत अग्रिम 08 नवम्बर 2023 को आयोजित की जायेगी।