सुजानगंज
क्षेत्र के रंगवा में धीरज कुमार सिंह के आवास पर मंगलवार से सात दिवसीय श्रीमद भागवत का आयोजन किया गया है।जिसके मुख्य कथा वाचक पूज्य शांतनु जी महाराज है।कथा का समापन चार दिसंबर को होगा।कथा के एक दिन पूर्व सुबह भव्य कलश यात्रा निकाली गई यह कलश यात्रा रंगवा से निकलकर ,चौजीतपुर,भैसाही, दयाकापुरा होते हुए वापस उनके आवास तक आई ।जिसमे महिलाए अपने सिर पर भव्य कलश रखकर मंगल गीत गाते हुए चल रही थी।कलश यात्रा में सैकड़ों महिलाए शामिल थी।इस मौके पर सुभाष मिश्र,अरुण कुमार सिंह,राम बहादुर सिंह, मनश्याम तिवारी,सुशील तिवारी समेत कई लोग उपस्थित रहे।
Tags
जौनपुर