जौनपुर
जिला गन्ना अधिकारी महेन्द्र कुमार ने अवगत कराया है कि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा निर्धारित गाइडलाइन्स के अनुसार वर्ष 2022-23 में उत्कृष्ट कार्य करने वाली चीनी मिलों, गन्ना समितियों, गन्ना कृषकों, युवा गन्ना कृषकों व महिला स्वयं सहायता समूह को पुरस्कृत किये जाने की योजनान्तर्गत जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में गठित कमेटी द्वारा अंक प्रदान कर परिक्षेत्र स्तर पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान का चयन लाटरी के माध्यम से करते हुये किसानों को विजयी घोषित किया गया है।
इस सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुए जिला गन्ना अधिकारी ने बताया कि पेराई सत्र वर्ष 2022-23 में प्रगतिशील गन्ना कृषक श्री रामकीरत वर्मा पुत्र रामदेव वर्मा ग्राम इब्राहीमपुर कुसमा जनपद-अम्बेडकरनगर प्रथम, श्री अजय सिंह पुत्र गोकरन सिंह ग्राम गरी टिहुर्की जनपद बाराबकी द्वितीय व श्री आनन्द पुत्र अवधेश ग्राम हमीरपुर जनपद जौनपुर तृतीय स्थान पर रहे हैं। प्रगतिशील युवा गन्ना किसान में श्री अजीत सिंह पुत्र रामकीरत सिंह इब्राहीमपुर कुसमा जनपद अम्बेडकरनगर प्रथम, श्री शिवाधार सिंह पुत्र स्व. रमेश्वर सिंह ग्राम सुइबाकला जनपद जौनपुर द्वितीय एवं श्री आशीष कुमार सिंह पुत्र अमरेश सिंह ग्राम गरी जनपद बाराबंकी तृतीय स्थान पर रहे है। उक्तानुसार पुरस्कार का वितरण स्टेट लेवल पर चयन प्रक्रिया के अनुसार किया जायेगा। चयनित वर्ग को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण-पत्र के अतिरिक्त प्रथम विजेता को रू. 51000.00, द्वितीय को रू. 31000.00 एवं तृतीय को रू. 21000.00 की पुरस्कार राशि मा. मुख्यमंत्री जी के कर कमलों द्वारा प्रदान की जायेगी।
जिला गन्ना अधिकारी श्री महेन्द्र कुमार द्वारा जनपद के प्रगतिशील गन्ना कृषकों, युवा गन्ना किसानों व महिला स्वयं सहायता समूहों को बधाई देते हुये उन्नतशील गन्ना खेती करने हेतु प्रेरित किया गया।
Tags
जौनपुर