लापता शैलेंद्र सिंह के परिजन से मिले जज सिंह अन्ना परिजन को जिलाधिकारी से मिलने की दी सलाह
सुजानगंज, जौनपुर
जौनपुर जिले के थाना सुजानगंज के ऊँचगांव निवासी शैलेंद्र सिंह पुत्र लाल साहब सिंह उम्र 50 वर्ष जो 14 अक्टूबर शाम 6:00 बजे से लापता है जिनको थाना सुजानगंज द्वारा न्याय नहीं मिल रहा है के परिजनों से जज सिंह अन्ना उनके आवास पर मिले। परिजन ने बताया कि 14 अक्टूबर की शाम 6:00 बजे उमरपुर बाजार गए हुए थे साथ में गांव के दो लोग और भी गए हुए थे जिन्होंने बताया कि मैं विद्यालय के पास उनका साथ छोड़ दिया था 19 अक्टूबर को लापता शैलेंद्र सिंह का चप्पल गांव के बड़ी नहर के पास मिला जिसमें आशंका जताई जा रही है कि हो सकता है 14 तारीख से 16 तारीख तक नहर में फुल पानी आया था नहर में गिरे हो या उनका अपहरण हुआ हो और चप्पल नहर के पास रख दिया हो थाना सुजानगंज द्वारा उनका कोई न्याय नहीं मिल रहा है परिजन पुलिस अधीक्षक से भी मिले पुलिस अधीक्षक ने सीओ को कुछ लिखा है लेकिन अभी तक थाने द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई है इसलिए उनके परिजन अब जिलाधिकारी जौनपुर से न्याय की गुहार करेंगे जज सिंह अन्ना ने कहा कि निश्चित ही यह मामला चिंताजनक है नहर के पास चप्पल मिलना इस बात का संकेत है कि या तो वह नहर में गिरे या किसी ने उनका चप्पल नहर के पास रखकर अपहरण कर लिया हो अब परिजन जिलाधिकारी जौनपुर के पास न्याय की गुहार करेंगे अगर न्याय नहीं मिलता है तो जिला कलेक्टर जौनपुर में धरना प्रदर्शन करेंगे ।