आलोक गुप्ता को भरत मिलाप महासमिति का अध्यक्ष चुना गया



मुंगरा बादशाहपुर का ऐतिहासिक भरत मिलाप 29 व 30 अक्टूबर को-
मुंगराबादशाहपुर

 कस्बे के सिटी पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज में पूर्वांचल का ऐतिहासिक भरत मिलाप रोशनी कमेटी के दलों व चौकियों के पदाधिकारीयों एवं क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों की एक बैठक ब्लॉक प्रमुख सत्येंद्र सिंह (फंटू) की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
बैठक में दो दिवसीय भरत मिलाप रोशनी कमेटी मेले को सकुशल संपन्न कराने के लिए मेला महासमिति का गठन एवं प्रमुख मुद्दे पर विस्तार से चर्चा हुई। जिसमें लोगों ने सर्वसम्मत से सिटी पब्लिक स्कूल के प्रबंधक आलोक कुमार गुप्ता (पिंटू) को मेला महासमिति का अध्यक्ष, राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी व ब्लॉक प्रमुख सत्येंद्र सिंह को संरक्षक चुना गया। बैठक में भरत मिलाप रोशनी कमेटी 29 व 30 अक्टूबर को मनाने का निर्णय लिया गया। जिसमें 29 को चौकी तथा 30 अक्टूबर को लाइट प्रदर्शन किया जाएगा। साथ ही चौकिया पर भगवान की अश्लील नृत्य न होने, चौकिया को निकलने से पहले भगवान श्री राम दरबार की अद्भुत झांकी निकालने , कुछ चौकियों के प्रदर्शन के लिए रूट डायवर्ट व दालों के गेटों चौड़ाई व उंचाई तथा डीजे की साइज व  निर्धारित मानक पर विस्तार से चर्चा हुई। इस दौरान थाना प्रभारी राजाराम द्विवेदी ने नवनियुक्त महासमिति के पदाधिकारी को बधाई देते हुए कहा कि दो दिवसीय ऐतिहासिक भरत मिलाप और दलों,चौकियों व मेला महासमिति के पदाधिकारीयों के सहयोग से संपन्न कराया जाएगा। मेले में पुलिस प्रशासन का पुख्ता इंतजाम होगा। जिससे मेला सकुशल संपन्न हो सकें। मेला महासमिति के नवनियुक्त अध्यक्ष आलोक गुप्ता (पिंटू ) ने कहा कि दलों , चौकिया एवं संभ्रांत व्यक्तियों ने जो जिम्मेदारी हमें दी है उसे हम पूरी ईमानदारी के साथ निर्वहन करेंगे। साथ ही एक सप्ताह के भीतर मेला महासमिति  की कार्यकारिणी का गठन कर दिया जाएगा। जिसमें अस्सी फ़ीसदी लोग दलों एवं चौकी से तथा बीस फ़ीसदी लोग नगर के संभ्रांत व्यक्ति होंगे। कार्यक्रम का संचालन रंजीत भोजवाल ने किया। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष शिव गोविंद साहू,विहिप जिला मंत्री विशंभर दूबे,भाजपा अध्यक्ष सन्तोष गुप्ता, विधानसभा संयोजक राजकुमार जायसवाल,रामलीला कमेटी अध्यक्ष पशुपतिनाथ गुप्त, व्यापार मंडल अध्यक्ष आलोक गुप्ता, विहिप अध्यक्ष जगदंबा जायसवाल, सत्संग प्रमुख राजीव गुप्ता, नगर कार्यवाह शिव कुमार , हनुमान दल संरक्षक राजकुमार ऊमरवैय, भरत दल अध्यक्ष लक्ष्मी जायसवाल, शंकर दल अध्यक्ष बच्चा, गणेश दल अध्यक्ष गणेश गुप्ता, महाकाल दल चंद्रशेखर तिवारी, लव कुश दल संचालक रामनारायण साहू, सभासद गणेश गुप्ता, राजू दुबे, रोहन गुप्ता, विपिन गुप्ता, प्रियेश जायसवाल ,सचिन केसरवानी, पवन गुप्ता ,विशाल साहू ,अनुज श्रीवास्तव, विनोद चौरसिया, शंकर लाल केशरवानी, गोपाल केसरी ,अनिल कुमार ,मनोज चौरसिया, जयप्रकाश मिश्रा, दीपक शर्मा, राजू माली, रवि दुबे, बृजेश मिश्रा, धर्मेंद्र सिंह ,राजेश गौतम, उमाशंकर चौरसिया, मनोज मौर्य, पिंटू गुप्ता, अभिषेक शुक्ला  ,उदय प्रताप सिंह, शिव प्रसाद व सुरेश सोनी समेत दलों एवं देढ़ दर्जन से अधिक चौकिया के पदाधिकारी मौजूद रहे।

JP 9 NEWS

JP 9 NEWS is a Hindi news portal which brings you the latest news every day.

और नया पुराने

نموذج الاتصال