सुजानगंज (जौनपुर)
स्थानीय क्षेत्र के ब्लाक सभागार सुजानगंज में गुरुवार को मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी ने कहा कि सरकार की मंशा है कि जो वीर देश के लिए शहीद हुए हैं उनको भुलाया न जाए। देश की आजादी के लिए अनेक वीरों और वीरांगनाओ ने कुर्बानी दी। समय के साथ लोग उनको भूलते गए। सरकार ने इसीलिए यह कार्यक्रम रखा कि यहां की मिट्टी से शहीदों की स्मृति में एक स्मारक बनाया जा सके। जिला महामंत्री सुशील मिश्र ने कहा कि प्रत्येक गांवो से मिट्टी एकत्र की जा रही है। इन वीर शहीदों की स्मृति में एक स्मारक चिन्ह बनाया जायेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री प्रकाश शुक्ल ने ब्लाक में पौधारोपण भी किया। कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित रहे देश सेवा में सैनिकों को अंग वस्त्र देते हुए माल्यार्पण कर स्वागत किया गया जहां पर पर मुन्ना मिश्र, दिनेश मिश्र, मनोज द्विवेदी, अनिल सिंह फौजी, खंड विकास अधिकारी अंकित कुलदीप के साथ वलॉक कर्मचारी समेत क्षेत्र के ग्राम प्रधान तथा अन्य लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट - गंगेश बहादुर सिंह
Tags
जौनपुर