सिद्धिविनायक ज्वेलर्स में फेस्टिवल ज्वेलरी शॉपिंग का हुआ उद्घाटन
जौनपुर
नगर के लाइन बाजार चौराहा निकट हनुमान जी मन्दिर स्थित सिद्धिविनायक ज्वेलर्स में फेस्टिवल ज्वेलरी शॉपिंग का उद्घाटन समाजसेवी मदन लाल सेठ व उर्मिला देवी ने फीता काटकर किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि 20 व 21 अक्टूबर को यहां पर विशेष आफर ग्राहकों को दिया जा रहा है। वहीं फर्म के अधिष्ठाता सूरज सोनी ने बताया कि सिद्धिविनायक ज्वेलर्स में शुभ विवाह लग्न आफर चल रहा है। जिसमें ग्राहकों को शादी की सम्पूर्ण रेंज की खरीददारी पर एलईडी टीवी मुफ्त दिया जायेगा। हमारे यहां एचयूआईडी बीआईएस हालमार्क के ज्वेलरी मिलते हैं। हमारे यहां गोल्ड एवं सिल्वर ज्वेलरी पर आजीवन नि:शुल्क रख रखाव व मेन्टेनेन्स की सुविधा उपलब्ध है। साथ ही भविष्य स्वर्ण संचय योजना की भी सुविधा है। जिसमें ग्राहक एक आसान किश्तों में अपने मनपसन्द ज्वेलरी की खरीददारी कर सकते हैं। इसके साथ ही प्रत्येक ज्वेलरी की खरीददारी पर निश्चित उपहार भी उपलब्ध है। आये हुए भी अतिथियों व ग्राहकों का स्वागत धीरज सोनी व नीरज सोनी ने किया। सभी के प्रति आभार फर्म के अधिष्ठाता सूरज सोनी व पंकज सोनी ने व्यक्त किया। इस अवसर पर नीतू सोनी, पार्वती सोनी, रोहन, राजन, विशाल सोनी, किशन सोनी, आसिफ, प्रीति गुप्ता, गरिमा सिंह, आफरीन, अनूप सोनी आदि उपस्थित रहे।
Tags
जौनपुर