मछलीशहर (जौनपुर)
विजयदशमी के पावन पर्व पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा निकली गई पथ संचलन यात्रा यह यात्रा रोडवेज परिसर से शुरू हुई। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र कुटुंब प्रबोधन प्रमुख अशोक उपाध्याय जी रहे। जिन्होंने कहा कि जिस प्रकार त्रेता में प्रभु श्री रामचंद्र जी ने शक्ति के नव रूपों की आराधना करके आतताई रावण का वध किया था। ठीक उसी प्रकार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना भी कलयुग में हिंदू समाज को संगठित कर आतताई रावण के रूप में व्याप्त भेद, विषमता वैमनस्यता को नाश करने के लिए हुआ है। संघ का कार्य ईश्वरीय कार्य है। इस मौके पर सैकड़ो की संख्या में स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश में उपस्थित रहे।
रिपोर्ट अमित पाण्डेय
Tags
जौनपुर