Jaunpur News पूरे देश की मिट्टी को मिलाकर अमृत वाटिका का निमार्ण किया जा रहा है - सीमा द्विवेदी

जौनपुर 

आजादी का अमृत महोत्सव के समापन समारोह के अन्तर्गत मेरी माटी, मेरा देश कार्यक्रम के तहत प्रत्येक गाँव/ग्राम पंचायत से संग्रहीत अमृत कलश लेकर युवक मंगल दल/महिला मंगल दल/नेहरू युवा केन्द्र/स्काउट एवं गाइड्स/एन०सी०सी० एवं अन्य ग्रामीण जन द्वारा समस्त ग्रामों से प्राप्त अमृत कलशो में संग्रहीत मिट्टी/अक्षत का भावमय मिश्रण करते हुए विकास खण्डों/नगर निकायों से स्तरीय अमृत कलश तैयार किया गया है। प्रत्येक विकास खण्डों/नगर निकायों में तैयार किये गये अमृत कलश इस निमित्त चयनित स्वयंसेवक द्वारा आगे जनपद मुख्यालय, प्रदेश मुख्यालय व देश की राजधानी दिल्ली ले जाया जाएगा।
            तत्क्रम में अमृत कलश यात्रा निकाली गयी जिसमें साइकिल/मोटर साइकिल/अन्य समरूप सुलभ वाहनों को अनुषंगी रूप में शामिल कराते हुए उत्सवी स्वरूप में कलशधारी समूह के साथ 26 अक्टूबर 2023 को विकास खण्डों/नगर निकायों से माँ दुर्गा जी सीनियर सेकेण्ड्री विद्यालय सिद्दीकपुर जौनपुर लाया गया।
           मा0 राज्यमंत्री श्री गिरीश चन्द्र यादव ने कहा कि देश की आजादी में जिन वीरों ने कुर्बानी दी है और सीमा पर देश की रक्षा करते हुए शहीद हुए है उनकी याद में प्रत्येक घर से मिटटी लेकर दिल्ली ले जाकर अमृत वाटिका का निर्माण किया जायेगा। जिससे भारत का प्रत्येक नागरिक गौरव की अनुभूति कर सकेगा। उन्होंने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में देश अखंडता की तरफ अग्रसर है।
            मा0 राज्यसभा सांसद श्रीमती सीमा द्विवेदी ने कहा कि बहुत ही सौभाग्य का दिन है कि पूरे देश की मिट्टी को मिलाकर अमृत वाटिका का निमार्ण किया जा रहा है। जिसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री जी का आभार व्यक्त किया।
           मा0 विधायक बदलापुर श्री रमेश चन्द्र मिश्रा ने कहा कि मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत गांव गांव जाकर मिटटी एकत्र की गयी है। सभी के लिए गौरव का समय है सभी को अपनी माटी से प्रेम करना चाहिए।
          मा0 सदस्य विधानसभा परिषद श्री बृजेश सिंह ’’प्रिन्शू’’ ने कहा कि आजादी के अमृत काल में देश ने आयामों को प्राप्त किया हैं। मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत देश के नागरिक राष्ट्र भावना से ओत प्रोत है। मा0 प्रधानमंत्री जी के आह्वाहन से तिरंगा यात्रा कार्यक्रम में पूरे देश में तिरंगा फहराया गया। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का मूल उददेश्य है कि हर जगह की मिट्टी सम्मिलित कर देश में अखडंता एवं एकता का विकास करना।
          बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 गोरखनाथ पटेल के नेतृत्व में प्राथमिक विद्यालय गुरैनी, चकताली सिरकोनी, जफराबाद, कम्पोजिट विद्यालय कोठवार, जनक कुमारी इंटर कालेज के बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं नगर क्षेत्र के 23 विद्यालयों में टैब वितरण, 10 दिव्यांग बच्चों को उपकरण वितरण किया गया।
           उपायुक्त स्वतः रोजगार के द्वारा 05 शक्ति केन्द्र के लाभार्थियों को चाभी का वितरण, श्रम विभाग के द्वारा संचालित योजनाओं के 05 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी एवं ग्रामीण के 05-05 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र, मुख्यमंत्री आवास योजना के 05 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र, आयुष्मान कार्ड के 05 लाभार्थियों को कार्ड वितरण, सी.आई.एस.एफ के 05 लाभार्थियों को चेक वितरण, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के 05 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र दिया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मा0 राज्यमंत्री श्री गिरीश चन्द्र यादव के द्वारा पंच प्रण की शपथ दिलायी गई।
            इसके उपरान्त जनप्रतिनिधिगण के द्वारा अमृत कलश वाहन को हरी दिखायी गयी।
            जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी लागों का आभार व्यक्त किया और कार्यक्रम को सफल बनाने पर धन्यवाद ज्ञापित किया।
           इस अवसर पर मा0 विधायक शाहगंज श्री रमेश सिंह, अध्यक्ष नगरपालिका परिषद श्रीमती मनोरमा मौर्या, जिलाधिकारी श्री अनुज कुमार झा, मुख्य विकास अधिकारी श्री साई तेजा सीलम, परियोजना निदेशक जयकेश त्रिपाठी, उपायुक्त एनआरएलएम ओपी यादव, जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय सहित अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

JP 9 NEWS

JP 9 NEWS is a Hindi news portal which brings you the latest news every day.

और नया पुराने

نموذج الاتصال