जौनपुर
आजादी का अमृत महोत्सव के समापन समारोह के अन्तर्गत मेरी माटी, मेरा देश कार्यक्रम के तहत प्रत्येक गाँव/ग्राम पंचायत से संग्रहीत अमृत कलश लेकर युवक मंगल दल/महिला मंगल दल/नेहरू युवा केन्द्र/स्काउट एवं गाइड्स/एन०सी०सी० एवं अन्य ग्रामीण जन द्वारा समस्त ग्रामों से प्राप्त अमृत कलशो में संग्रहीत मिट्टी/अक्षत का भावमय मिश्रण करते हुए विकास खण्डों/नगर निकायों से स्तरीय अमृत कलश तैयार किया गया है। प्रत्येक विकास खण्डों/नगर निकायों में तैयार किये गये अमृत कलश इस निमित्त चयनित स्वयंसेवक द्वारा आगे जनपद मुख्यालय, प्रदेश मुख्यालय व देश की राजधानी दिल्ली ले जाया जाएगा। जिसके क्रम में प्रमुख सचिव, संस्कृति अनुभाग उत्तर प्रदेश के द्वारा जिला मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम 26 अक्टूबर 2023 को आयोजित करने का निर्देश दिया गया है। तत्क्रम में अमृत कलश यात्रा जिसमें साइकिल/मोटर साइकिल/अन्य समरूप सुलभ वाहनों को अनुषंगी रूप में शामिल कराते हुए उत्सवी स्वरूप में कलशधारी समूह के साथ 26 अक्टूबर 2023 को विकास खण्डों/नगर निकायों से माँ दुर्गा जी सीनियर सेकेण्ड्री विद्यालय सिद्दीकपुर जौनपुर में प्रातः 10 बजे तक पहुचेंगे।
उक्त कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम ने विकास भवन के सभागार में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्देश दिया कि सभी अधिकारी अपने अपने विभाग से सम्बन्धित तैयारी कर लें, किसी भी प्रकार की लापरवाही नही होनी चाहिए। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि कार्यक्रम स्थल पर साफ-सफाई, पेयजल, शौचालय की समुचित व्यवस्था रहे। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों के दायित्व के बारे में भी अवगत कराया।
इस अवसर पर परियोजना निदेशक जयकेश त्रिपाठी, जिला प्रोबेशन अधिकारी विजय पाडेंय, उपायुक्त एनआरएलएम ओपी यादव, जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय, समस्त खण्ड विकास अधिकारी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।