जौनपुर
उत्तर प्रदेश शासन के आदेश तथा जिलाधिकारी श्री अनुज कुमार झा के नेतृत्व में महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर जनपद में विभिन्न स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन के साथ ही स्वास्थ्य परीक्षण शिविर के आयोजन, वाल्मीकि समाज के लोगों का सम्मान समारोह सहित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन जनपद, तहसील और विकासखंड स्तर पर आयोजित किया गया।
इस अवसर पर महर्षि वाल्मीकि से संबंधित स्थानों, मंदिरों आदि पर दीप प्रज्वलित करने के साथ ही बाल्मीकि रामायण का पाठ किया गया।
महर्षि वाल्मीकि जिन्हें आदि कवि के नाम से जाना जाता है उनके द्वारा रचित विश्व प्रसिद्ध कालजयी कृति, रामायण, महाकाव्य, सामाजिक मानवीय एवं राष्ट्रीय मूल्य की स्थापना का आदर्श है जिसमें भारतीय संस्कृति के मूल तत्व एवं मान्यताएं आज भी सुरक्षित हैं।
इस अवसर पर आयोजन स्थलों पर साफ-सफाई, पेयजल, सुरक्षा आदि की समुचित व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा की गई।
उक्त के क्रम में नगर पंचायत मछली शहर में स्वास्थ्य परीक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया और सफाई मित्रों तथा वाल्मीकि समाज के लोगो के लिए सम्मान समारोह का भी आयोजन किया गया तथा इस अवसर पर उनको सम्मानित भी किया गया इसके उपरांत उनका स्वास्थ्य परीक्षण भी चिकित्सकों द्वारा कराया गया। वाल्मीकि जी की जयंती को संपूर्ण जनपद में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
https://youtu.be/ITinh9GtHRE?si=0an7ZMnJ3QGhdOqJ
Tags
जौनपुर