बरसठी जौनपुर पुलिस द्वारा वारंटी को गिरफ्तार कर, भेजा न्यायालय

जौनपुर

डा0 अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक जनपद जौनपुर द्वारा चलाये जा रहे अभियान अपराध एवं अपराधियों एवं वाँछित वारण्टी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये विशेष अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूँ के पर्यवेक्षण एवं दिशा–निर्देशन में थाना बरसठी जौनपुर पुलिस द्वारा प्रभारी निरीक्षक श्री गोविन्द देव मिश्रा के नेतृत्व में उ0नि0 रामनाराय़ण गिरी  मय हमराह का0 विरेन्द्र विश्वकर्मा  के द्वारा 01 वारंटी 1. मनबोध पाल पुत्र शिवधारी पाल निवासी चतुर्भुजपुर निकन्भनपुर  थाना बरसठी जौनपुर को सम्बनधित मु0न0 2272/18 थाना बरसठी ता0 पेशी 19.10.2023 जारी द्वारा माननीय न्यायालय के जेर निगरानी जारी द्वारा माननीय न्यायालय सी0जे0 एसडी एफ0टी0सी0  जौनपुर द्वारा जारी माननीय न्यायालय एसडी एफटीसी जौनपुर के आदेश के अनुपालन में अभियुक्तगण के घर पर दबीश देकर गिरफ्तार किया गया ।  आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है । 
   
गिरफ्तार वारंटी का नाम व पता-
1.मनबोध पाल पुत्र शिवधारी पाल निवासी चतुर्भुजपुर निकन्भनपुर  थाना बरसठी जौनपुर।  
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1.उ0नि0 रामनारायण गिरी  थाना बरसठी जौनपुर। 
2.का0 विरेन्द्र विश्वकर्मा  थाना बरसठी जौनपुर।

JP 9 NEWS

JP 9 NEWS is a Hindi news portal which brings you the latest news every day.

और नया पुराने

نموذج الاتصال