न कापी बदचलन हुई न पेन आवारा हुआ : आशुतोष त्रिपाठी


जौनपुर 

पेन कॉपी कितने सुलझे हुए से हैं , ख़ुद में भी और सम्बन्धो में भी । ना किसी दूसरे पेन से मुलाकात पर कॉपी बदचलन हुई । ना किसी के ख़ालीपन पन को सहारा देने के लिए पेन आवारा हुआ । दोनों अपनी ज़िम्मेदारियों को बख़ूबी जानते हैं ।
जिस दिन पैन अपना आखिरी शब्द लिखेगा , अपनी आत्मा गवा देगा और जिस दिन आख़िरी पन्ना कॉपी का भरा जायगा , उस दिन कॉपी भी बन्द कर दी जायेगी ।उनके मिलन की सबसे बड़ी दुविधा ये है कि , उनका मिलन ही उनके अस्तित्व का अंत है । परन्तु ये उनके निजी अस्तित्व का अंत है , उनके अंत में जन्म है अक्षरों का जो हमेशा रहेगें । वो अक्षर ही उनकी प्रेम की निशानी हैं । वो अक्षर फिर हमेशा विद्यमान रहते हैं , कॉपी में , ज़हन में , मस्तिष्क में , अनंतकाल के लिए । 
पर अपने अस्तित्व को गवाने की चिंता ना तो पैन को है और ना ही कॉपी को तो हम भी उदास क्यों हों ? पैन रखे-रखे अपने अस्तित्व को नहीं गवाना चाहता , कॉपी भी समाजी दीमक के हवाले नहीं होना चाहती। 
अच्छा होगा दोनों साथ रहें , जब तक रहें एक दूसरे की शक्तियों को बढ़ाते रहें , और एक दिन दोनों एक दूसरे में समा जाएं , ये प्रेम इंसानों को नसीब नहीं , जो हर बार बिछड़जाने की चिंता में अफ़सोस करते रहते हैं । उन्हें इनसे सीखना चाहिए । पैन को कभी अपने अस्तित्व की चिंता नहीं होती , वह शब्द दर शब्द अपनी आत्मा को पन्नो पर न्योछावर किया जाता है । स्याही इस कदर पन्नो पर होती है जैसे , पेन पन्नो की गोद में सर रख हमेशा के लिए सो जाना चाहता हो।कितना अच्छा हो जब कॉपी भर जाए , तब हम उस पर लिखे जाने वाले पेन को उसी के अंदर रख कॉपी बन्द करदें , और रहने दें , दोनों को एक साथ अनंतकाल के लिए 
मैं रख देता हूं मेरी डायरी में मेरा पेन भी कभी कभी ।
लेखक आशुतोष त्रिपाठी

JP 9 NEWS

JP 9 NEWS is a Hindi news portal which brings you the latest news every day.

और नया पुराने

نموذج الاتصال