जीविकोपार्जन के लिए व्यवसाय एक मुख्य अंग है - राज्यसभा सांसद

व्यवसाय जीविका का मुख्य आधार--- सीमा द्विवेदी
बरईपार(जौनपुर)

स्थानीय बाजार में गुरुवार को एक आरसीएम शाप का उद्धघाटन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पहुंची राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी ने फीता काटकर शोरूम में प्रवेश किया। 
समारोह में सांसद लोगों से मिलकर कुशलक्षेम जाना और कहा कि हम व्यावसायिक वातावरण में रहते हैं। यह समाज का एक अनिवार्य अंग है। यह व्यावसायिक क्रियाओं के विस्तृत नेटवर्क के माध्यम से विभिन्न प्रकार की वस्तुएं तथा सेवाएं उपलब्ध कराकर हमारी आश्यकताओं की पूर्ति करता है। सभी को ब्यवस्याय से जुड़कर काम करना चाहिए, जीविकोपार्जन के लिए व्यवसाय एक मुख्य अंग है। दुकान के प्रोपराइटर चंडीकेश्वर शरण सिंह (मुन्ना सिंह )एवं पंकज सिंह ने आये हुए आगंतुकों का आभार व्यक्त किया इस मौके पर गौरीशंकर सिंह,डा,जय प्रकाश तिवारी,डा0विनय तिवारी सुधाकर उपाध्याय, विनय सिंह, जय प्रकाश पाठक, पंकज शुक्ला, सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

JP 9 NEWS

JP 9 NEWS is a Hindi news portal which brings you the latest news every day.

और नया पुराने

نموذج الاتصال