सुजानगंज,जौनपुर
स्थानीय क्षेत्र के रघुवीर महाविद्यालय थलोई, भिखारीपुर में साप्ताहिक बैठक हुई संपन्न.
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्य का मुख्य आधार शुद्ध सात्विक प्रेम है। सभी स्वयंसेवकों को इस बात को ध्यान में रखते हुए समाज में बिना किसी भेदभाव के अपना कार्य खड़ा करना चाहिए। उक्त उद्गार रघुवीर महाविद्यालय थलोई, भिखारीपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मछलीशहर जिले के साप्ताहिक प्राथमिक शिक्षा वर्ग के समापन पर जिला प्रचारक प्रभात जी ने व्यक्त किया। स्वयंसेवकों का आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना उनको अपने कार्य से जोड़ना हर स्वयंसेवक का कर्तव्य है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ 98 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाला है। वर्ष 2025 में शताब्दी वर्ष होगा। इसके पूर्व क्षेत्र के समस्त मंडलो (न्याय पंचायत) में संघ का प्रत्यक्ष कार्य यानी शाखा लगे यही स्वयंसेवकों से अपेक्षा है। संघ कार्य ईश्वरीय कार्य है इस बात को ध्यान में रखते हुए हम सबको पूर्ण निष्ठा के साथ शाखा विस्तार की दिशा में सकारात्मक प्रयास करना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता वर्ग कार्यवाह महेंद्र जी ने किया। इस अवसर पर मुख्य शिक्षक अनूप, सहमुख्य शिक्षक शशांक जी,शिक्षक संगम लाल,धीरज, रमा पति ,बौद्धिक शिक्षण प्रमुख अशोक,श्याम शंकर पाण्डेय के साथ साथ अतिरिक्त जिले के सभी वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।कार्यक्रम की सफलता में स्थानीय कार्यकर्ता वीरेंद्र बहादुर,रती राम यादव, सुरेंद्र आदि का सहयोग सराहनीय रहा।
रिपोर्ट - गंगेश बहादुर सिंह