सुजानगंज (जौनपुर)
स्थानीय क्षेत्र के सुजानगंज विद्युत उपकेंद्र अवर अभियंता (जे ई)विवेक कुमार के नेतृत्व में चलाए गए सघन चेकिंग अभियान के तहत सुजानगंज बाजार के पांच बडे बकायेदारों का विद्युत विच्छेदन गया तथा बकाया धनराशि करीब 80000 हजार वसूला गया उक्त बातों की जानकारी देते हुए जे ई विवेक कुमार ने बताया जिन लोगों का बिल बकाया है वे जल्द से जल्द अपना बिल जमा कर दें अन्यथा बकायेदारों के ऊपर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी जहां पर संविदा निविदा कर्मचारी रामआसरे ,विनय सिंह, राकेश चौरसिया,भगत, राजेश कुमार, रामभरोष ,हुबनाथ सिंह आदि कर्मचारी गण चेकिंग अभियान में सम्मिलित रहे।
रिपोर्ट - गंगेश बहादुर सिंह