सुजानगंज,जौनपुर
सूचना
विश्व हिन्दू परिषद के नेतृत्व में हर घर से निकले राम रथयात्रा का आयोजन किया गया है दिनांक 30 अक्टूबर स्थान वेरमाव से मधुपुर रथयात्रा में बाइक से चलना है समय 4 बजे से 10 मिनट पहले पहुंचे ऐसा आग्रह एवं निवेदन करता हूँ अपने घर के बच्चों को राम लक्ष्मण सीता हनुमानजी बनाकर रथयात्रा में शामिल होने की कृपा करें समस्त हिन्दू समाज के भाई मातृ शक्ति की बहनों को सादर आमंत्रित करते हूं यह आशा करता हूं.
देवेन्द्र सिंह अध्यक्ष
विश्व हिन्दू परिषद सुजानगंज
मछली शहर काशी प्रान्त