14 अक्टूबर से लापता अधेड़ का कोई सुराग न मिलने से परिजन परेशान

सुजानगंज,जौनपुर 

क्षेत्र के उचगांव निवासी शैलेंद्र सिंह पुत्र लाल साहब सिंह करीब एक सप्ताह पूर्व अपने घर से दो पड़ोसी के साथ बाजार गए हुए थे । शाम तक वापस नहीं आए तो परिजन ढूंढने लगे जिनके साथ गए थे उनसे पूछा तो उन्होनें कहा कि मैं इण्टर कालेज के पास उनको रात्रि के लगभग 9 बजे छोड़कर अपने घर वापस आ गया था उसके बाद वो कहा गए मुझे नहीं पता है । एक दो दिन बाद भी जब पता नहीं चला तो उनके  पुत्र अंकित सिंह ने थाने में लिखित तहरीर दी। जिसमें पुलिस को महज 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित घटना स्थल पर पहुचने में कई घंटे लगे तहरीर देने के उपरांत थाने से बोला गया पुलिस अभी जा रही है परंतु समय से नहीं पहुंची पुलिस जिसके कारण पुनः गाँव के लोगों ने थाने पर आकार पुलिस से विनती की कि एक बार आप मौके पर आकार तहकीकात करे परंतु थानाध्यक्ष ने हीलाहवाली दिखाते हुए झूठा देते हुए परिजनों को वापस भेज दिया परिजनों का आरोप है कि पुलिस छानबीन में न तो सहयोग कर रही है और न ही किसी से पूछताछ कर रही है जबकि हमने उनके साथ गए दोनों व्यक्तियों से पूछताछ करने को बोला तो 7 दिनों बाद दोनों व्यक्तियों को थानाध्यक्ष ने बुलाया और उनके परिवार और संबंधित पुलिस विभाग में बड़े अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं साथ ही साथ क्षेत्रीय राजपूत संगठनों का संरक्षण भी मिल रहा है जिसके दबाव में थानाध्यक्ष अब मुझ जैसे छोटे व्यक्ति को यदि न्याय नहीं मिलेगा तो हम लोग कहा जाएंगे. इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष सैय्यद हुसैन ने बताया कि गुमशुदगी का रिपोर्ट दर्ज कर लिया गया है।

JP 9 NEWS

JP 9 NEWS is a Hindi news portal which brings you the latest news every day.

और नया पुराने

نموذج الاتصال