थाना मड़ियाहूँ अन्तर्गत घटित हत्या की घटना में 06 घंटे के अन्दर जौनपुर पुलिस ने मुठभेड़ में मुख्य अभियुक्त को किया ढेर

जौनपुर 

थाना मड़ियाहूँ अन्तर्गत घटित हत्या की घटना में 06 घंटे के अन्दर पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में मुख्य अभियुक्त को लगी दो गोली, इलाज हेतु हायर सेंटर किया गया रवाना समय करीब 05.00 बजे शाम को जयप्रकाश सिंह उर्फ गुड्डु सिंह पुत्र अवधेश सिंह उम्र 45 वर्ष ग्राम नेवादा थाना मड़ियाहूँ को एक बाईक सवार तीन बदमाशों द्वारा गोली मार दी गयी, जिसमें घायल व्यक्ति का इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी। घटना स्थल से एक अभियुक्त गोलू यादव पुत्र सभाजीत यादव ग्राम महमदपुर थाना मड़ियाहूँ को पुलिस हिरासत में लिया गया था तथा शेष दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु श्रीमान् पुलिस अधीक्षक जौनपुर डाॅ अजय पाल शर्मा द्वारा 10 टीमों का गठन कर लगा गया। दविश के दौरान थाना मड़ियाहूँ अन्तर्गत रामनगर ब्लाक मोड़ के पास मुख्य अभियुक्त अभिषेक यादव पुत्र अच्छेलाल यादव ग्राम महमुदपुर के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई जिसमें अभियुक्त को दो गोली लगी है। घायल अभियुक्त को इलाज हेतु हायर सेंटर रवाना किया गया है।

JP 9 NEWS

JP 9 NEWS is a Hindi news portal which brings you the latest news every day.

और नया पुराने

نموذج الاتصال