आईपीएस अजय पाल शर्मा ने स्व उ0नि0 लिपिक संतोष कुमार गौतम की आश्रित पत्नी श्रीमती नम्रता गौतम को दस लाख का चेक सौपा


जौनपुर 

आईपीएस अजय पाल शर्मा ने जनपद जौनपुर पुलिस कार्यालय में नियुक्त रहे उ0नि0 लिपिक संतोष कुमार गौतम पीएनओ-182380033 की बीमारी के कारण दिनांक 06.08.2023 को मृत्यु हो गयी। उक्त कर्मी का पुलिस सैलरी पैकेज के अन्तर्गत बैंक आफ बडौदा जौनपुर में वेतनीय खाता संचालित था। दिनांक 06.08.2023 को मृत्यु के उपरान्त दुर्धटना बीमा का प्रस्ताव तैयार कर बैंक आफ बडौदा जौनपुर के माध्यम से बीमा कम्पनी को प्रेषित किया गया। जिसके उपरान्त बैंक आफ बडौदा एवं बीमा कम्पनी द्वारा रु0 1000000.00 (रु0 दस लाख मात्र) का चेक दिया गया, जिसे श्रीमान् पुलिस अधीक्षक जौनपुर, डा0 अजय पाल शर्मा द्वारा स्व0 उ0नि0 लिपिक संतोष कुमार गौतम की आश्रित पत्नी श्रीमती नम्रता गौतम को सौपा गया। 

JP 9 NEWS

JP 9 NEWS is a Hindi news portal which brings you the latest news every day.

और नया पुराने

نموذج الاتصال